Site icon SHABD SANCHI

MOHAMMED SHAMI: तूफानी गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी से ठोंका वापसी का दावा!

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की वापसी के लिहाज से यह मैच बेहद खास है,,,

MOHAMMED SHAMI: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश कर दिया है। सोमवार को खेले गए मैच में स्टार खिलाड़ी ने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की बल्कि बल्ले से भी चमक बिखेरी। अपनी पारी में उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और नाबाद 32 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 13 डॉट बॉल भी डाली।

बंगाल और चंडीगढ़ का हुआ आमना-सामना

बेंगलुरु में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत बंगाल और चंडीगढ़ का आमना-सामना हुआ। इस दौरान बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। बंगाल से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। इस तरह बंगाल ने तीन रनों से मैच जीत लिया।

MOHAMMED SHAMI की दमदार वापसी

बंगाल के लिए सायन घोष ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की वापसी के लिहाज से यह मैच बेहद खास है। दरअसल हाल ही में पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि शमी (MOHAMMED SHAMI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलना महज एक औपचारिकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल

शमी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एनसीए से जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा। सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘शमी (MOHAMMED SHAMI) की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट अभियान पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 34 साल के शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से अभी तक एक भी अंतरर्राष्टीय मैच नहीं खेला है। टखने की सर्जरी के बाद से मोहम्मद शमी लंबे ब्रेक पर थे।

Exit mobile version