Site icon SHABD SANCHI

Mohammed Shami: शमी के बाद अब उनकी बेटी के होली खेलने पर मौलाना नाराज

mohammad shami

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली मनाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यदि वह बालिग है और शरीयत जानती है तो यह गुनाह है।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी क्रिकेटर शमी की बेटी आयरा के होली खेलने से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि आयरा का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। वह बच्ची है, नासमझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। यद वह समझदार है और इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ है।

शाहबुद्दीन रजवी ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है। मौलाना ने कहा कि शमी समेत सभी परिजनों से अपील है कि शरीयत में जो नहीं है, उसको अपने बच्चों द्वारा न करने दें। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है. लेकिन मुसलमानों को रंग खेलने से बचना चाहिए। यदि कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद दी और कहा कि मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को इस जीत पर दिल की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं। इसके बाद मौलाना ने कहा कि शमी समेत जो लोग रोज़े नहीं रख सके, वो रमजान के बाद रख लें। उन्होंने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि वह जब अपने घर वापस आएं तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं। शमी को शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना पड़ेगा।

एनर्जी ड्रिंक पीते ट्रोल हुए थे शमी

इसके पहले जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा था, तब मोहम्मद शमी को कई लोगों ने ट्रोल किया था। मैच के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते तस्वीर सामने आई थी। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन समेत कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बयान दिए, सभी ने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर आलोचना की थी।

Exit mobile version