Site icon SHABD SANCHI

Modi ने रोका Russia-Ukraine परमाणु यद्ध! जानें सच्चाई

Modi stopped Russia-Ukraine nuclear war: बीते दो साल से रूस और यूक्रेन के बीच सीमा विवाद को लेकर जंग जारी है. अबतक लाखों लोगों की इस जंग में मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा इससे भी कई गुना ज्यादा होता अगर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को परमाणु हमला करने से न रोका होता। ये दावा हम नहीं खुद अमेरिकी सरकार के अधिकारीयों ने किया है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के कहने पर ही व्लादिमीर पुतिन उक्रेन पर परमाणु हमला करने के प्लान को कैंसिल कर दिया था.

CNN ने अमेरिकी अधिकारीयों के हवाले से लिखा कि उस वक़्त अमेरिकी सरकार, पुतिन के बर्ताव से परेशान हो चुका था. पुतिन किसी की सुन ही नहीं रहे थे, यहां तक कि अपने दोस्त फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रो की भी बात उन्होंने नहीं मानी। इसके बाद जो बाइडेन ने भारत सहित कई देशों से मदद मांगी।

Ukraine Russia War| Nuclear Attack| PM Modi Vladimir Putin Relations

रिपोर्ट में कहा गया कि जब यूक्रेन की आर्मी दक्षिण में रूस के कब्जे वाले खेरसन में तेजी से आगे बढ़ रही थी तभी रूस परमाणु हमला करने वाला था.. तब अमेरिका के कहने पर प्रधान मंत्री मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और उन्हें परमाणु हमला न करने की समझाइश दी. और आम लोगों की हत्या की निंदा करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जंग खत्म करने की बात कही. पीएम मोदी ने पिछले साल उज्बेकिस्तान में SCO समिट के मौके पर कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है.

बहहाल मोदी ने यूक्रेन रूस जंग में परमाणु हमले को रोका, ये खबर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गई है. इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Exit mobile version