Site iconSite icon SHABD SANCHI

जबलपुर में मोदी बोले- कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया  

modi-in-jabalpurmodi-in-jabalpur

modi-in-jabalpur

PM Modi in Jabalpur: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे, सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- ना गरीब का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस की तिजोरी भरने दूंगा। हमने जनधन, आधार और मोबाइल की एक ऐसी त्रिशक्ति बनाई है जिसने कांग्रेस के भ्रष्ट तंत्र को तहस नहस कर दिया। आज गरीब का पैसा गरीब के हक़ में लग रहा है. 2014 से पहले हजारों करोड़ के घोटाले सुर्खियों में बने रहते थे. गरीब जनता का पैसा कांग्रेस की झोली में जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, हमने कांग्रेस की लुटेरी व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है.

PM नरेंद्र मोदी जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया। साथ ही वीरांगना के नाम पर डाक टिकट और सिक्के भी लॉन्च किये। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी मंच से देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री का 11 दिनों में मप्र का तीसरा दौरा है. जबकि बीते 6 महीने में 9वीं बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री के भाषण अपडेट्स

कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का महिमा मंडन किया

भारत में एक सरकार आई जिसने सालों तक शासन किया। सरकार एक ही परिवार के लोगों का गुणगान करती रही, देश की कभी सुध नहीं ली. वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा भाजपा ने लगवाई। कांग्रेस ने कभी पेसा एक्ट लागु नहीं किया। ये करने का सौभाग्य भी हमें मिला। आदिवासी समाज का कल्याण किसी ने किया तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया।

ऐसी होगा वीरांगना दुर्गावती स्मारक

स्मारक एवं संग्रहालय में रानी दुर्गावती की अष्ट धातु की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा 52 फ़ीट ऊंची होगी। संग्राहलय में स्वतंत्र भारत की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासी योद्धाओं की शौर्य गाथा को भी चित्रित किया जायेगा। एक ओपन थिएटर भी बनाया जायेगा साथ ही वीरांगना के जीवन को बताने के लिए लाइट शो का आयोजन होगा।

Exit mobile version