जबलपुर में मोदी बोले- कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया  

modi-in-jabalpur

PM Modi in Jabalpur: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे, सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- ना गरीब का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस की तिजोरी भरने दूंगा। हमने जनधन, आधार और मोबाइल की एक ऐसी त्रिशक्ति बनाई है जिसने कांग्रेस के भ्रष्ट तंत्र को तहस नहस कर दिया। आज गरीब का पैसा गरीब के हक़ में लग रहा है. 2014 से पहले हजारों करोड़ के घोटाले सुर्खियों में बने रहते थे. गरीब जनता का पैसा कांग्रेस की झोली में जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, हमने कांग्रेस की लुटेरी व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है.

PM नरेंद्र मोदी जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया। साथ ही वीरांगना के नाम पर डाक टिकट और सिक्के भी लॉन्च किये। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी मंच से देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री का 11 दिनों में मप्र का तीसरा दौरा है. जबकि बीते 6 महीने में 9वीं बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री के भाषण अपडेट्स

  • भाजपा गरीबों की पार्टी है. कुछ लोग अपने परिवार को आगे बढ़ाने का षड़यंत्र कर रहें हैं. लेकिन मोदी ऐसा ना करने देगा। हम प्रदेश की जनता से वादा करते हैं कि मप्र विकास में टॉप पर आएगा।
  • भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीब वंचितों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को उनका हक़ देने का कार्य कर रही है.
  • आज़ादी के बाद दशकों तक जो पार्टी सत्ता में बैठी रही उसने सिर्फ एक ही परिवार के लोगों की जी हजूरी करी. देश की चिंता उन्हें नहीं थी. उन्हें लगा देश को आज़ादी सिर्फ एक परिवार के लोगों ने दिलाई. देश का विकास सिर्फ एक ही परिवार ने किया।
  • कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री हुए जो कहते थे, हम यहाँ से 1 रूपए भेजते हैं, तो 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते हैं. हम कहते हैं 85 पैसे कौन सा पंजा खींच लेता था.
  • किसी और देश में रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना होती तो वो देश उछल कूद करता, लेकिन हमारे देश ने इन वीरांगनाओं को भुला दिया।
  • अब हमारे देश का आत्मविश्वास बुलंदी पर है. आज भारत के हर युवा को लगता है कि ये समय हमारा है. भारत के युवा स्टार्टअप में कमाल कर रहें हैं.
  • हमने कांग्रेस की बनाई भष्ट व्यवस्था को बदलने का प्रण लिया है. 11 करोड़ नामों को हमने सरकारी दफ्तरों से हटाया है.
  • आज पूरी दुनिया हमारा गुणगान कर रही है. वहीं ये राजनितिक दल जिनका सब कुछ लूट गया, इनको कुर्सी के आलावा कुछ नहीं दिखता। ये अब इस हद तक आ गए हैं कि भाजपा को गली दे रहे हैं. ये लोग आये दिन डिजिटल इंडिया के लिए मेरा मजाक उड़ाते हैं.

कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का महिमा मंडन किया

भारत में एक सरकार आई जिसने सालों तक शासन किया। सरकार एक ही परिवार के लोगों का गुणगान करती रही, देश की कभी सुध नहीं ली. वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा भाजपा ने लगवाई। कांग्रेस ने कभी पेसा एक्ट लागु नहीं किया। ये करने का सौभाग्य भी हमें मिला। आदिवासी समाज का कल्याण किसी ने किया तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया।

ऐसी होगा वीरांगना दुर्गावती स्मारक

स्मारक एवं संग्रहालय में रानी दुर्गावती की अष्ट धातु की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा 52 फ़ीट ऊंची होगी। संग्राहलय में स्वतंत्र भारत की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासी योद्धाओं की शौर्य गाथा को भी चित्रित किया जायेगा। एक ओपन थिएटर भी बनाया जायेगा साथ ही वीरांगना के जीवन को बताने के लिए लाइट शो का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *