Site icon SHABD SANCHI

बालाघाट में गरजे मोदी! कहा- धमकी न दें मैं महाकाल का भक्त हूं

PM Modi Balaghat Speech: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को मध्य प्रदेश के बालाघाट पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर खूब हमलावर दिखे। उन्होंने कहा – मैं महाकाल का भक्त हूं, मैं धमकियों से नहीं डरता। मोदी या तो महाकाल के आगे झुकता है या जनता जनार्दन के आगे.

बालाघाट में हुई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा- देश में अबतक जो विकास हुए हैं वो तो फुलझड़ी है, अभी तो विकास का रॉकेट और भी ऊंचाइयों पर लेकर जाना है. अभी तो ये ट्रेलर है भारत को नए मुकाम पर लेकर जाना है. पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- इतनी बड़ी तादात में माताओं-बहनों का प्यार दिखा रहा है कि 4 जून को मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. विधानसभा में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह से साफ़ कर दिया है. कांगेस के लोग लोकसभा चुनाव में बीजेपी से नहीं लड़ रहे बल्कि एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.

इंडी गठबंधन ने देश के खिलाफ बिगुल फूंका है

पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने में लेते हुए कहा कि- अब इंडी गठबंधन बनाकर कांग्रेस ने देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये आपस में लड़ते हैं लेकिन कहते हैं मोदी को रोकने साथ आए हैं लेकिन असल में उन्हें मोदी को नहीं देश के विकास को रोकना है.

पुरानी मानसिकता में जकड़ी कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता से जकड़ी हुई है. भाजपा जब आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी तब कांग्रेस ने उन्हें हारने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं अपने शाही परिवार को देना चाहती है. हमारी सरकार ने टंट्या मामा जैसे कई आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान दिया है.

मोदी को धमकी न दें

पीएम मोदी ने कहा जो लोग अपनी तिजोरियां भरने आए हैं वे मोदी को धमकी न दें. मोदी तो अपनी कमाई भी देश की सेवा में लगा देने की आदत रखता है. मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है महाकाल के सामने या जनता जनार्दन के सामने।

Exit mobile version