मोदी, लक्षद्वीप और Boycott Maldives: क्या है पूरा माजरा?

#BoycottMaldives Trending On X

#BoycottMaldives Trending On X: सोशल मिडिया पर मालदीप और भारत के यूजर्स के बीच तीखी बहस चल रही है. भारत में एक्स पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है, लोग मालदीव के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। कहानी शुरू से शुरू करते हैं 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए. लक्षदीप की खूबसूरती के कारण मालदीव को अपनी टूरिज्म इंडस्ट्री पर खतरे के बदल मंडराते दिख रहे हैं. जिसे वो बर्दास्त नहीं कर पा रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लक्षदीप की यात्रा की है, तब से लक्षद्वीप (Lakshadweep) की देश विदेश में खूब चर्चा हो रही है. लोग लक्षदीप की खूबसूरती देख दंग रहे गए हैं. जिससे मालदीव की टूरिज्म इंडस्ट्री खतरे में आ गई है. क्योंकि खूबसूरती के लिहाज से लक्षद्वीप मालदीव को टक्कर देता नजर आ रहा है. मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से ही भारतियों में चर्चा होने लगी है कि लाखों रूपए खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है कि लक्षद्वीप जाएं। अब ऐसी बाते सुनकर मालदीव को मिर्ची लगनी ही थी सो लग गई. उन्होंने भारतियों पर नस्लवादी टिपण्णी करनी शुरू कर दी. मिर्ची सत्तारूढ़ पार्ट्री को भी लगी. पार्टी के एक नेता ने भारत को लेकर घटिया टिप्पणी कर दी.

मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के नेता जाहिद रमीज ने भारतियों का मजाक उड़ाने की कोशिश की. जाहिद रमीज ने सोशल मिडिया एक्स पर ट्वीट किया। इसके बाद मालदीव ट्रोल आर्मी ने भारत के खिलाफ ट्वीट करना जारी कर दिया। जिसके बाद गुस्साए भारतियों ने भी #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया। लोग मालदीव का जमकर विरोध कर रहे हैं.

भारत में मालदीव का विरोध शुरू हो गया.

मालदीव के एक नेता जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की मालदीव से जुडी यात्रा का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा अच्छा कदम है. हालांकि, हमसे कॉम्पिटिशन करने का विचार भ्रामक है. वो हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं? कमरों में आने वाली गंध को कैसे ठीक करेंगे।

मालदीव नेता के ऐसे ट्वीट वायरल होने की वजह से इतना तो साफ हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के टूरिज्म को तगड़ा झटका जरूर लगने वाला है. लोग जाहिद रमीज के इस ट्वीट का खूब विरोध कर रहे हैं. एक एक्स हैंडलर ने ट्वीट किया कि मैं योजना बना रहा था कि नेक्स्ट हॉलिडे में मालदीव घूमने आऊंगा, लेकिन अब मैं इसे कैंसल कर रहा हूं. यूजर्स ने मालदीव के नेता के इस ट्वीट को शेमफुल बताया।

लोगों ने शुरू किया विरोध

भारत हमेशा से ही मालदीव की मदद करता आया है. भारतीय ही लाखों रूपए खर्च कर मालदीव में छुटियां मानाने जाते हैं. इसी से इस देश की अर्थव्यवस्था चलती हैं. लोगों को रोजगार मिलता है. बावजूद इसके मालदीव भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. यहां के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजु भारत के खिलाफ नजर रखे हैं. उन्होंने पद पर असिन होने बाद पहले तुर्की की यात्रा की और फिर चीन जाने की बात कही. लेकिन भारत के लोग फैशन ट्रेंड के नाम पर लाखों रूपए खर्च कर मालदीव में छुटियां मनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *