Site icon SHABD SANCHI

Modi Ka Parivar News: X पर क्यों ट्रेंड हुआ “मोदी का परिवार”?

Modi Ka Parivar news

Modi Ka Parivar news

Modi Ka Parivar news: सोशल मीडिया पर अब एक नई मुहीम शुरू हो चुकी है. “मोदी का परिवार” के नाम से. भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अपने X हैंडल के बायो को “मोदी का परिवार” में बदल दिया है. बता दें कि ऐसा लालू यादव के भाषण के बाद से हो रहा है. 

लालू यादव के भाषण से शुरू हुआ विवाद

असल में, रविवार 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी नेता जन विश्वाश रैली में जनता को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर RJD प्रमुख लालू यादव भी मौजूद रहें। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैल्लिकार्जुन खरगे के सम्बोधन के बाद लालू यादव जब जनता को सम्बोधित करने पहुंचे तो उन्होंने मोदी के परिवारवाद पर उठाए हुए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आजकल रोज परिवारवाद का जिक्र कर रहें हैं, जबकि उनके पास खुद का कोई भी परिवार ही नहीं है और ना ही वो हिन्दू हैं.

नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर रखा तल्ख

लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर किए गए इस व्यक्तिगत टिपण्णी का असर अब देखने को मिल रहा है. तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमन्त्री मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जम कर पलटवार बोला है. खुले मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा जा रहा है. जिसके जवाब में अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूँ मोदी का परिवार। 

Also read” Vote For Note Case में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को बदला!

“इनको बस झूठ और लूट आता है”

परिवारवाद पर तल्ख़ रखते हुए आगे प्रधानमंत्री ने कहा “परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में  एक झूठ और दूसरा लूट।” प्रधानमंत्री के इस अभिभाषण के बाद सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर “मोदी का परिवार” ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने अपने बायो में उनके नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ देखने को मिला. जिनमे गृह मंत्री अमित शाह, पियूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेता शामिल हैं. 

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version