प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश के आम जनों को बड़ी राहत देने के लिए जीएसटी की दरों में कटौती करने का निणर्य लिया, तो वही अब देश के महिलाओं को सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर निणर्य लेते हुए 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किए है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक नए कनेक्शन पर करीब 2,050 खर्च करेगी। इस राशि में एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य ज़रूरी उपकरण दिए जाएगें।
25 लाख महिला परिवारों को होगा सीधे लाभ
केन्द्र सरकार के इस निणर्य से देश भर की 25 लाख महिला परिवारों को इससे सीधे लाभ मिलेगा। सरकार के इस निणर्य के बाद उज्ज्वला योजना से देश भर में तकरीबन 10.6 करोड़ लाभार्थी हो जाएगे और उनके घरों में गैस चूल्हा से खाना पकना शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा उपलब्ध करा रही है। जिससे देश की ऐसी महिलाए जो कि चूल्हा लकड़ी से अभी तक खाना बना रही है, उन्हे धुंआ रहित सरल और सहज रसोई मिलना शुरू हो जाएगी।
इस तरह से मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाए ऑन लाइन आवेदन फार्म भरकर सरकारी के फ्री गैस कनेक्शन का लाभ ले सकती है। इसके लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है। ऑन लाइन आवेदन फार्म भरने के बाद पात्र हितग्राही को एक पर्ची मिलेगी और वह पर्ची को लेकर सबंधित गैस एजेंसी में पहुच कर अपना गैस चूल्हा प्राप्त कर सकेगी।