6 महीने में गिर जाएगी मोदी सरकार! Rahul Gandhi फोड़ेंगे Hydrogen Bomb

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Rights Yatra) के समापन पर दावा किया कि अगले 6 महीनों में नरेंद्र मोदी की सरकार (Modi Government) का तख्ता पलट होने वाला है। राहुल ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ (Hydrogen Bomb) की संज्ञा दी, जो सियासी गलियारों में भूचाल ला सकता है।

राहुल ने कहा, “भाजपा का घमंड (BJP Arrogance) और जनता के साथ किया गया विश्वासघात अब बर्दाश्त से बाहर है। हमारा गठबंधन (Mahagathbandhan) जनता की ताकत बनकर उभरेगा और 2026 तक केंद्र की सत्ता (Central Government) में बदलाव लाएगा।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी निशाना साधा और कहा कि ‘पलटीमार’ (Political Flip-Flop) नीति अब जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है। महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि उनकी रणनीति (Strategy) अब मतदाताओं के बीच गहरी पैठ बना रही है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, “हमारी यात्रा ने जनता को उनके अधिकारों (Voter Rights) के प्रति जागरूक किया है। ये हाइड्रोजन बम केवल सियासी नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव (Social-Economic Change) का प्रतीक है।” सियासी जानकारों का मानना है कि राहुल का ये बयान (Statement) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बाद विपक्ष की रणनीति को और आक्रामक (Aggressive) बनाने की कोशिश है। क्या ये बम वाकई मोदी सरकार को हिला पाएगा, या ये सिर्फ सियासी शोर (Political Noise) साबित होगा? समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *