Site icon SHABD SANCHI

मोदी खुद को महान समझते हैं, जयपुर से सोनिया गांधी का हमला

Sonia Gandhi Todays Speech: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी अन्य टॉप लीडर्स के साथ जयपुर पहुंची। यहां कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से अपना मेनिफेस्टो लॉन्च किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। सोनिया गांधी ने तो यह तक कह दिया कि मोदी खुद को महान समझते हैं.

मोदी को लेकर क्या बोलीं सोनिया गाँधी

जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में हुई कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी प्रधान मंत्री मोदी पर बेहद आक्रामक नज़र आईं. उन्होंने कहा कि- मोदी खुद को महान समझते हैं, वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं, पूरे तंत्र में डर बैठा रहे हैं, यह तानाशाही है. ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है. हमारे पूर्वजों ने इस अपने खून से सींचा है. ये देश हमारे बच्चों का आंगन है.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में चिरंजीवी योजना बंद हो गई. पहले जनता को जो 25 लाख का बीमा मिलता था वो 5 लाख का हो गया.

इस दौरान खड़गे ने भी कहा कि- मोदी जहां जाते हैं नया झूठ बोलते हैं. उन्होंने जो गारंटियां दी है वे अबतक पूरी नहीं हुई हैं. वे केवल गांधी परिवार को गालियां देने का काम करते हैं.

Exit mobile version