One Nation One Election: एक देश,एक चुनाव के विधेयक को गुरूवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है . सूत्रों का कहना है कि अब सरकार इस बिल को सदन के पटल पर रख सकती है . ये विधेयक अगले सप्ताह इसी शीतकालीन सत्र में लाए जाने की संभावना है .
यह भी पढ़े : One Nation One Election Bill को Modi Cabinet से मिली मंजूरी, जाने किस सत्र में पेश होगा विधेयक
एक देश , एक चुनाव के विधेयक को गुरूवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है . सूत्रों का कहना है बिल को सदन के पटल पर रख सकती है . ये विधेयक अगले सप्ताह इसी शीतकालीन सत्र में लाए जाने की संभावना है
सबसे पहले जेपीसी की कमेटी का गठन किया जाएगा और सभी दलों के सुझाव लिए जाएंगे . अंत में यह विधेयक संसद में जाएगा और इसे पास करवाया जाएगा . इससे पहले राम नाथ कोविंद ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी .
राजनीतिक दलों से चर्चा करेगी जेपीसी
सूत्रों का कहना है कि लंबी चर्चा और आम सहमति बनाने के लिए सरकार इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति ( JPC ) की योजना बन रही है . जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा करेगी और इस प्रस्ताव पर सामूहिक सहमति की जरूरत पर जोर देगी .
क्या है सरकार की तैयारी ?
सूत्रों ने बताया कि सभी राज्य विधानसभाओं के अध्यक्षों को बुद्धजीवियों , विशेषज्ञों और सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ अपने विचार साझा करने के लिए कहा जाएगा . इसके अतरिक्त , आम जनता से भी सुझाव मांगें जायेंगे . जो निर्णय लेने की प्रक्रिया में समावेशिता और पारदर्शिता को बढ़ाएंगे. विधेयक के प्रमुख पहलुओं में इसके लाभ और देशभर में एक साथ चुनाव कराने के लिए जरूरी कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
संभावित चुनौतियों का समाधान किया जाएगा और विविध दृष्टिकोणों को एकत्रित किया जाएगा. ‘एक देश, एक चुनाव’ को बार-बार होने वाले चुनावों से जुड़ी लागत और व्यवधानों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी देखें :https://youtu.be/TyiH8JgvvYc?si=NmdP-CsKte62g2MU