Site icon SHABD SANCHI

MP: मॉडल खुशबू अहिरवार के बॉयफ्रेंड पर दर्ज हुआ लव जिहाद का केस

MP Bhopal News

MP Bhopal News

Model Khushbu Ahirwar Death Case: मॉडल खुशबू अहिरवार के मामले में उसके बॉयफ्रेंड कासिम पर पुलिस ने लव जिहाद का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी एफआईआर हुई है। सूत्रों के अनुसार, कासिम ने राहुल बनकर उनसे दोस्ती की थी।

Model Khushbu Ahirwar Death Case: मॉडल खुशबू अहिरवार की खुदकुशी मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। खुशबू का बॉयफ्रेंड कासिम पुलिस हिरासत से रिहा हो चुका है, लेकिन बहनों के गंभीर आरोपों ने मामले को तूल दे दिया है। बहनों का दावा है कि कासिम ने राहुल नाम से खुशबू से दोस्ती की, बाद में उसकी असल पहचान मुस्लिम होने का पता चला। उसने खुशबू के साथ ज्यादती की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

लव जिहाद का केस दर्ज

नई जानकारी के आधार पर पुलिस ने कासिम के खिलाफ लव जिहाद का मुकदमा दर्ज किया है। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि खुशबू की मौत आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) से हुई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह गर्भवती थीं। परिजनों को देर से पता चला कि जिस ‘राहुल’ के साथ खुशबू लिव-इन में रह रही थीं, वह कासिम नाम का मुस्लिम युवक है। खुशबू परिवार की इकलौती कमाने वाली सदस्य थीं। घर पर केवल मां रहती हैं; पिता और भाई का निधन हो चुका है।

डेढ़ साल से लिव-इन में थे दोनों

पुलिस पूछताछ में कासिम ने कबूल किया कि दोनों डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। बहनों की शिकायत पर पुलिस ने कासिम के खिलाफ SC-ST एक्ट, लव जिहाद, मारपीट और अन्य धाराओं में जीरो FIR दर्ज की है। आगे की जांच जारी है। खुशबू के हाथों पर कट के निशान मिले हैं, जिससे खुदकुशी की आशंका प्रबल हो रही है।

कासिम ने कहा ‘हमारा बच्चा था

पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया कि गर्भ में पल रहा बच्चा उसका ही था। उसका दावा है कि दोनों जल्द शादी करने वाले थे। उसने खुशबू को भोपाल से उज्जैन अपने परिजनों से मिलवाने ले गया था। वापसी के दौरान खुशबू की तबीयत बिगड़ी और रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस अब सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

Exit mobile version