Mock Drill in 244 Districts : 244 जिलों में कल बजेगा ‘जंग का साइरन’, क्या आपका जिला भी है शामिल?

Mock Drill in 244 Districts : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के साथ जो नरसंहार किया, भारत उसका बदला लेने के लिए तैयार हो रहा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जंग का एलान भले ही अभी नहीं किया है लेकिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी फौज की ओर से संघर्ष विराम बार-बार तोड़े जाने के चलते केंद्र सरकार कभी भी युद्ध का ऐलान कर सकती है। इसी के तहत कल यानी 7 मई को देश भर के 244 जिलों में जंग का साइरन बजेगा, इन सभी जिलों में सेना नागरिकों के सुरक्षा का मॉक ड्रिल कराएगी। केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए 244 जिलों की सूची जारी कर दी है। यहां आप देख सकते हैं कि इनमें आपका जिला शामिल है या नहीं?

कल बजेगा 244 जिलों में जंग का साइरन | Mock Drill in 244 Districts

पाकिस्तान द्वारा भारत में फैलाए गए आंतकवाद के खिलाफ भारत सरकार आक्रामक रुख अपनाती दिख रही है। भले ही पाकिस्तान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी भी नहीं ली है लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला कराने का आरोप लगाया है। इसी के तहत भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई ताबड़तोड़ एक्शन लिए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी समझौते भी रद्द कर दिए हैं। जिसके बाद लगातार पाकिस्तानी फौज सीमा रेखा पर गोलाबारी कर भारतीय सेना को युद्ध के लिए ललकार रही है। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जंग की तैयारी तेज कर दी है। कल यानी 7 मई को देश भर के 244 जिलों में जंग से पूर्व की जाने वाली मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें एक साथ चयनित जिलों में साइरन बजाएगा जाएगा, जिसमें आम नागरिकों को सुरक्षित रहने के तरीके सिखाएं जाएंगे।

54 साल बाद दूसरी बार देश में बड़ी मॉक ड्रिल

देश में सबसे पहली बार इनती बड़ी मॉक ड्रिल 54 साल पहले की गई थी। जब 1971 में पाकिस्तान से भारत ने युद्ध किया था। तब युद्ध के ऐलान से पहले भारत सरकार ने देश भर में सबसे बड़ी मॉक ड्रिल कराई थी। युद्ध भले ही आधिकारिक रूप से 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ था, लेकिन देश में युद्ध जैसे हालात तीन महीने पहले ही बन चुके थे। इसलिए देश के नागरिकों को उनकी आत्मसुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल कराई गई थी। आज एक बार फिर पाकिस्तान के साथ भारत का युद्ध होने के संकेत मिल रहे हैं। कभी भी भारत पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के साथ जंग का एलान कर सकता है। इसलिए देश में दूसरी बार सबसे बड़ी मॉक ड्रिल कराई जाएगी।


राजस्थान के इन जिलों होगी मॉक ड्रिल | Mock drill


कोटा
रावत-भाटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बूंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
सीकर
नाल
सूरतगढ़
आबू रोड
नसीराबाद (अजमेर)
भिवरी
फुलेरा (जयपुर)
नागौर (मेड़ता रोड)
जालोर
बेवर (अजमेर)
लालगढ़ (गंगानगर)
UP के 19 जिलों में तैयारी
बुलन्दशहर (नरौरा)
आगरा
इलाहाबाद
बरेली
गाजियाबाद
गोरखपुर
झांसी
कानपुर
लखनऊ
मथुरा
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
वाराणसी
बख्शी-का-तालाब
मुगलसराय
सरसावा
बागपत
मुजफ्फर नगर
हरियाणा
अंबाला
हिसार
फरीदाबाद
गुड़गांव
पंचकूला
पानीपत
रोहतक
सिरसा
सोनीपत
यमुनानगर
झज्झर
गुजरात
सूरत
वडोदरा
अहमदाबाद
जामनगर
गांधीनगर
भावनगर
ककरापुर
कांडला
नलिया
अंकलेश्वर
ओखा
वडिनार
भरूच
दंग्स
कच्छ
मेहसाना
नर्मला
नवसारी
जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग
बडगाम
बारामूला
डोडा
जम्मू
कारगिल
कठुआ
कुपवाड़ा
लेह
पूंछ
राजौरी
श्रीनगर
उद्यमपुर
संबा
अखनूर
उरी
नौशेरा
सुंदरबनी
अवंतीपुर
पुलवामा


पंजाब के इन जिलों पर रहेगी नजर


अमृतसर
भटिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
पठानकोट
अजनामपुर
बरनाला
भाखड़ा-नांगल
हलवारा
कोठकापुर
बटाला
मोहाली (सासनगर)
अबोहर
फरीदपुर
रोपड़
संगरूर
उड़ीसा के 12 जिलों में
तालचेर
बालासोर
कोरापुट
भुवनेश्वर
गोपालपुर
हीराकुंड
पारादीप
राउरकेला
भद्रक
ढेंकनाल
जगतसिंहपुर
केंद्रपाड़ा
भदरक
डेनकनाल
जगतसिंहपुर
बिहार
बरौनी
कटिहार
पटना
पुर्णिया
बेगूसराय
असम
बोंगाईगांव
डिब्रूगढ़
धुबरी
गोलपारा
जोरहाट
सिबसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजान
गुवाहाटी (डिसपुर)
रंगिया
नामरूप
नाजिरा
नॉर्थ-लखीमपुर
नुमालीगढ़
डारंग
गोलाघाट
बारबी-ग्लो-काकरा
झारखंड
बोकारो
गोमियो
गोड्डा
साहेबगंज
अरुणाचल प्रदेश
इटानगर
तवांग
हायूलिंग
बोंगईगांव
डिब्रुगढ़
डुबरी
गोलपारा
जोरहट
शिवसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजन
गुवाहाटी
रंगिया
नामरुप
नजिरा
नॉर्थ लक्ष्मीपुर
नुमालीगढ़
पश्चिम बंगाल
कूचबिहार
दार्जिलिंग
जलपाईगुड़ी
दुर्गापुर
ग्रेटर कोलकाता
हल्दिया
हाशिमारा
खरगपुर
आसनसोल
फरक्का
चितरंजन
बालुरघाट
अलीपुरद्वार इस्लामपुर
दिनहाटा
मेखलीगंज
माथाभांगा
कलिंपोंग
जलढाका
कुर्सियांग
कोलाघाट
बर्धमान
बिरभूम
पूर्व मेदनीपुर
हावड़ा
हुगली
मुर्शिदाबाद
मध्यप्रदेश
भोपाल
इंदौर
ग्वालियर
जबलपुर
कटनी
गोवा
नॉर्थ गोवा
साउथ गोवा
महाराष्ट्र
मुंबई
तारापुर
ठाणे
पुणे
नासिक
पिंपरी चिंचवाड
औरंगाबाद
भुसावल
रायगढ़
रत्नागिरी
सिंधुदुर्ग
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप

कर्नाटक
बेंगलुरु
मल्लेश्वर
रायचूर
केरल
कोचीन
तिरुवंतपुरम
मेघालय
ईस्ट खासी हिल्स
जैंतिया हिल
वेस्ट गारो हिल्स
मणिपुर
इंफाल
चुराचांदपुर
उखरूल
मोरेह
निगंथौ-खौंग

Also Read : Imran Khan HIV Positive : जेल में रेप, अब HIV पॉजिटिव निकले पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *