मोबाइल फ़ोन एक ऐसी चीज़ है जो तमाम समस्याओं का समाधान है. आज के समय से अलग अलग मोबाइल फ़ोन स्मार्ट फीचर के साथ मार्केट में आते हैं. युवा और बुजुर्ग तो छोड़ो छोटे छोटे बच्चे मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बड़ो से ज्यादा बेहतर करते हैं. स्मार्ट फ़ोन हमारे दिनचर्या के कामों को आसान बना देते हैं लेकिन अब इनका इस्तेमाल घातनाशक होता जा रहा है. जो हमारी युवा पीठि के भविष्य के लिए हानिकारक है. स्मार्ट फ़ोन की वजह से कुछ ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं जिन्होंने मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये एक ऐसी लत है जो धीरे धीरे पूरा जीवन बर्बाद कर सकती है. आज हम स्मार्ट फ़ोन के उस पहलु के बारे में जानेंगे जिसके नियंत्रण से एक बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सकता हैं.
मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणाम
Bad effects of mobile phone: आज कल माता पिता अपने बच्चो को समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन उनके बच्चे बोर न हों इस लिए वो अपने 1 साल के बच्चे को मोबाइल फ़ोन कहानियां सुनने के लिए, गेम खेलने के लिए दे देते हैं. आज कल की मम्मियां बच्चो को खाना भी फ़ोन की स्क्रीन के सामने बिठाकर कर खिलाती है, ताकि बच्चा खाना खाने में नखरे ना करे. लेकिन उन्हें ये नहीं पता की वो कितनी बड़ी मुसीबत को बुलावा दे रही हैं. मोबाइल की स्क्रीन से बच्चों के आंख की रोशनी कम हो सकती है, बच्चो के शारीरिक और मानसिक विकास में भी दिक्कत हो सकती हैं. इसके अलावा भी बच्चे और युवा अधिक स्मार्ट फ़ोन के इस्तेमाल से ऐसी बिमारियों के शिकार हो सकते हैं जिससे निज़ाद पाना बेहद मुश्किल है. Diseases caused by mobile phones in children जैसे-
- डिप्रेशन,(Depression)
- नींद की कमी (Insomnia)
- एंग्जायटी (anxiety)
- ब्रेन ट्यूमर का खतरा (Brain tumor)
- चश्मा लगना (Blurred vision)
- अश्लील कंटेंट देखने की लत (Porn addiction)
- रिश्तों में दुरी
- साइबर क्राइम (Ciber crime)
- चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना (Irritability and anger issue)
मोबाइल फ़ोन कि लत ने की बच्चों की ज़िन्दगी तबाह
- 2022 मुंबई (Mumbai) में एक 16 साल के बच्चे ने मोबाइल की लत वजह से डिप्रेशन का शिकार हो गया और उसने अंत में आत्महत्या करली।
- 2023 को चीन (China) में एक 28 वर्ष का युवा जिसे दिन में 10 घंटे तक लगातार फ़ोन चलाने की आदत थी. धीरे-धीरे उसे अकसर भारी सर दर्द रहने लगा और उसके आंख की रोशिनी भी कमजोर हो गयी थी इलाह के दौरान पता चला की उसे ब्रेन ट्यूमर है।
- दिल्ली (Delhi) में एक माँ ने अपने 12 साल की बच्ची को मोबाइल [होने देने से मना कर दिया। उस बच्ची को रील और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की लत थी लेकिन मोबाइल फ़ोन न मिलने की वजह से बच्ची ने आत्महत्या कर ली।
- 2020 में मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में एक14 साल के लड़के ने अपने पड़ोस में एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर दिया मामले की जाँच हुई और सामने आया की लड़के को पोर्न देखने की आदत थी जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया।