Mob attacks police post in Guna: मध्यप्रदेश के गुना में भीड़ ने पुलिस चौकी पर धावा बोला दिया और लॉकअप में बंद दो बंदियों को छुड़ाकर ले गई। 50 से ज्यादा लोगों की इस भीड़ ने रिपोर्ट लिखा रहे चार लोगों को भी लाठी-डंडों से जमकर पीटा। चौकी में भी खूब तोड़फोड़ की। बहार खड़ी सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। वारदात शुक्रवार की रात में हुई। घटना के बाद शनिवार दोपहर को एसपी संजीव कुमार सिंह चौकी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके की है। यहां हरिपुरा गांव में गुमटी रखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई। जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए। वारदात के वक्त चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। जिन्होंने लोगों की भीड़ देखकर कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान दूसरे पक्ष से शिकायत करने आए चार लोग भी चौकी में थे, जो बचने के लिए बाथरूम में घुस गए। लेकिन हमलावरों ने गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और घसीटते हुए लाठी-डंडों से पीटा।
हमले में जसमन गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सरजन सिंह गुर्जर और सीताराम गुर्जर घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें 15 मिनट तक बुरी तरह से पीटा।