पटना। बिहार में नई सरकार बनानेे के बाद 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी और नवादा से जदयू विधायक विभा देवी शपथ पत्र नहीं पढ़ पा रही थी। नजदीक बैठी विधायक मनोरमा देवी से वे कहती हुई नजर आई कि छुटकी पढ़ के बताना। जिस पर सभी विधायक पलट कर देखने लगे, हांलाकि उन्होने अटक-अटक कर शपथ पत्र को पूरा की।
अनीता देवी को दुबारा दिलाई गई शपथ
हुआ यू किं बाहुबली अशोक महतो की पत्नी और वारिसलीगंज विधायक अनीता देवी ने शपथ लेते हुए कहा, मैं बहुजन समाज की बेटी अनीता, रुहानी आशीर्वाद लेते हुए बाबा साहब को यादव करते हुए शपथ लेती हूं… उनके इस तरह से शपथ पढ़ने पर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें टोका। उन्होंने दोबारा अपना नाम लेते हुए शपथ पढ़ी।
मैथिली और संस्कृत भाषा में भी शपथ
पहली बार विधानसभा पहुची सबसे युवा विधायक और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में शपथ ली। वे मिथिला का पारंपरिक पाग और मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर विधानसभा पहुची थी। वही कुछ विधायकों ने संस्कृत में शपथ लिए।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

