MLA threatens to take to the streets over idol vandalism incident in Mangawan: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगवाँ विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक आस्था पर प्रहार की दो सनसनीखेज घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। विगत दिनों नगर परिषद मनगवाँ के वार्ड नंबर 06 स्थित मेढलियन मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इसी क्रम में वार्ड नंबर 14/15 में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से इलाके में तनाव व्याप्त है। घटनाओं के एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस खुलासा न होने पर मनगवाँ विधानसभा के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रीवा को एक कड़ा पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा है कि घटनाओं के समय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का वादा किया था, लेकिन आज तक मुख्य आरोपी फरार हैं। उन्होंने शराब, गांजा, नशीली गोलियों और कोरेक्स जैसे नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को इन अपराधों का मुख्य कारण बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : रीवा पुलिस पर सवाल, चोरी के मामले में थाने में कराया समझौता, आरोपियों को किया रिहा
विधायक के पत्र की मुख्य बातें
- घटनाओं का विवरण: मेढलियन मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गईं, जबकि अम्बेडकर जी की मूर्ति को भी निशाना बनाया गया। ये घटनाएं विगत दिनों हुईं, जो स्थानीय निवासियों की आस्था पर सीधा प्रहार हैं।
- पुलिस की विफलता: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी कोई प्रगति नहीं। अपराधी खुले घूम रहे हैं।
- नशीले पदार्थों का कारोबार: इलाके में नशे का अवैध व्यापार चरम पर है, जो ऐसी असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। अपराधी इसी का फायदा उठा रहे हैं।
- जनता का आक्रोश: इन घटनाओं से आम नागरिकों में भय, असंतोष और गुस्सा फैल गया है। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि सभी फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे खुद जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे।
जनता जनार्दन के सहित में सड़क पर उतरेंगे
विधायक नरेंद्र प्रजापति ने पत्र में स्पष्ट कहा, “ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सभी फरार अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा जनता जनार्दन सहित मैं भी सड़क पर उतरूंगा।” प्रजापति, जो इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं, ने इस मुद्दे को विधानसभा स्तर पर भी उठाने की बात कही है।इलाके में बढ़ता तनावमनगवाँ क्षेत्र में ये घटनाएं न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं, बल्कि सामाजिक सद्भाव को भी खतरे में डाल रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नशीले पदार्थों का कारोबार पुलिस की निगरानी में फल-फूल रहा है, जिससे अपराधी बेखौफ हो गए हैं। हिंदू संगठनों और दलित समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी संयुक्त रूप से विरोध दर्ज कराया है।
