MLA Siddharth Kushwaha Viral Video: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा के चाचा लखन पटेल से आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। गलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर दतिया विधायक फूलसिंह बरैया, जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सतरिया गांव पहुंचे।
MLA Siddharth Kushwaha’s Controversial Statement: दमोह के सतरिया गांव में पैर धुलवाकर पानी पिलाने की घटना के बाद सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा के चाचा लखन पटेल से आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे विधायक
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर दतिया विधायक फूलसिंह बरैया, जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सतरिया गांव पहुंचे। वे पीड़ित परिवार से मिलने और उनका हाल जानने गए थे।
परिवार से पूछा- कोई डरा, धमका तो नहीं रहा?
जनप्रतिनिधियों ने परिवार से बातचीत की और पूछा कि क्या कोई उन्हें डरा-धमका रहा है। इस पर पुरुषोत्तम के चाचा लखन पटेल ने कहा कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली और इस घटना में किसी की गलती नहीं है।
अगली बार गंदगी खा लेना
इसी दौरान विधायक कुशवाहा ने लखन पटेल से कहा, “अगली बार गंदगी खा लेना।” उन्होंने यह बात दोहराई और चाचा को धक्का भी दिया। लखन ने शालीनता से सिर हिलाकर जवाब दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
चाचा ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार
जब लखन पटेल से विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि कोई उन्हें डरा-धमका नहीं रहा और वे बेवजह किसी को दोषी नहीं ठहराएंगे।
विधायक ने अपने बयान का किया खंडन
इस मामले में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसने वीडियो बनाकर वायरल किया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने लखन के कान में कहा था, “तुम डरो नहीं, हम सब तुम्हारे साथ हैं।” उनका कहना है कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं बोले।सतना विधायक का विवादित बयान, पीड़ित के चाचा से कहा- ‘अगली बार गंदगी खा लेना’

