MLA Pooja Pal : अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, CM Yogi की थी तारीफ, अब दिया रिएक्शन

MLA Pooja Pal : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया है। यह फैसला तब लिया गया है जब पूजा पाल ने विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी और कहा था कि उनके पति की हत्या के बाद सीएम ने उन्हें न्याय दिलाया।

पार्टी से निकाले जाने पर पूजा पाल ने दी प्रतिक्रिया

पूजा पाल ने अपने निष्कासन के बारे में कहा कि शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन पाए जिन्होंने मुझसे भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना किया है। लेकिन मैं उनकी आवाज हूँ, मुझे विधायक बनाकर विधानसभा भेजा गया है। मैं उन माताओं-बहनों की आवाज हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।  

मैंने ही यहाँ भेजा है – पूजा पाल 

विधायक पूजा पाल नें कहा, “मुझे यहाँ भेजा गया है। प्रयागराज में अतीक अहमद के कारण जो परेशान थे, उन्हें न्याय मिला है, सिर्फ मुझे नहीं। मैं यह बात शुरू से कह रही हूँ, जब मैं पार्टी में थी। मुझे आज ही निकाला गया है। मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूँ। मैं पहले एक महिला और पीड़ित हूँ, फिर विधायक। जो कुछ हमारे साथ हुआ, उसे हम सहन नहीं कर सके।”

मैं भी पिछड़े समुदाय से हूँ – पूजा पाल 

पूजा पाल ने कहा, “वे पीडीए का जिक्र करते हैं। मैं भी पिछड़े समुदाय से हूँ। मैं भी परेशान थी। मैं अपने घर से बाहर निकली क्योंकि मेरे पति को दिनदहाड़े मार डाला गया था। मैं नई-नवेली दुल्हन थी, और घर में कोई नहीं था। उन्होंने दिखा दिया कि वे पीडीए के खिलाफ हैं।”

भाजपा ने कहा – सपा की कार्रवाई निंदनीय 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पूजा पाल को पार्टी से निकल जाने पर भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से निकालने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह कार्रवाई बहुत ही गलत और निंदनीय है।

यह भी पढ़े : Independence Day 2025 : 15 August पर तिरंगा फहराने से पहले जान लें ये नियम, हर भारतीय के लिए है जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *