Site icon SHABD SANCHI

Mizoram Election Live: मिजोरम में 12 बजे तक 50% मतदान जानें क्या चल रहा?

MIZORAM

MIZORAM

Mizoram Assembly Election 2023 Voting Live Updates: Mizoram में आज विधानसभा चुनावों के मतदान हैं। सभी 40 सीटों पर खड़े 174 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 16 महिलाएं भी हैं। राज्य में आठ लाख से अधिक वोटर्स अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

Mizoram Election Live: 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों का आगाज हो गया है. इसके पहले चरण में 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो रहे हैं. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा राजधानी अइजोल में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. लेकिन मशीन ही खराब हो गई. हालांकि मशीन को जल्द ही ठीक कराया गया उसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा में अपना मत डाला।

बता दें कि आज 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज वोटिंग हैं. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर मतदान होना है. वहीं मिज़ो नटिनॉल फ़्रंट शासित मिजोरम की सभी 40 सीटों में एक ही चरण में आज वोटिंग हैं. कई नक्सली प्रभावित इलाकों में आज वोटिंग होने के चलते चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बालों की तैनाती की है। चुनाव में कोई व्यवधान न हो उसके लिए 25,429 कर्मचारियों को मलगाया गया है.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मतदान के दौरान कहा है कि, मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी, यहां MNF शासित विधानसभा होगी। हमने बीजेपी से संपर्क नही किया है और न ही उन्होंने हमसे किया है. हम केंद्र में NDA के साथ हैं. यहां हम BJP के साथ नहीं हैं.

मिजोरम में शाम चार बजे तक चलेगी वोटिंग

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमार से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को बंद कर दिया गया है। राज्य में शाम चार बजे तक मतदान जारी रहेगा।

सात हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

मिजोरम में 1276 मतदान केन्द्रो में से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं. जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्टीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केन्द्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है. ऑफिसर्स ने बताया कि सुरक्षा के बढ़िया बंदोवस्त कराए गए हैं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग करने के लिए राज्यभर में 7200 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया.

Exit mobile version