ख़बर पच्छिम बेंगाल से है जहा BJP के नेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भड़काऊ बयान से सियासी घमासांड़ तेज़ हो गया है । मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान से BJP और TMC के बीज सियासी कलेश शुरू हो गया है। अभिनेता पर जनता के समक्ष “भड़काऊ” भाषण देने के इल्ज़ाम में एक नहीं बल्कि दो -दो FIR दर्ज की गयी है। इन FIR को पच्छिम बंगाल में कोलकाता के थानों में दर्ज कराई गयी है। इस “भड़काऊं “बयान को बीजेपी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर 2024 को भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान दिया था। मिथुन चक्रवर्ती पर BNS की धारा 192 और 196 की तहत पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गयी है।
FIR दर्ज कराने वालो ने मिथुन पर आरोप लगाया है की उनके द्वारा बीजेपी के रैली में दिए गए ब्यान मूल रूप से “भड़काऊ “थे जिसके कारन वर्ष ये बयान जनता के बीच सांप्रदायिक सद्भावना को भंग करने का कार्य कर सकता है। उनके ऊपर कौशिक साह नाम के एक व्यक्ति ने FIR दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक़ मिथुन के खिलाफ दो -दो FIR दर्ज कराई गयी है उनमे से एक विधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है जबकि ,दूसरी FIR “विशिष्ट शिकायत ” के आधार पर दर्ज कराई गयी है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मिथुन पर भारतीय न्याय सहिंता (BNS) की कई बड़ी धाराओं के तहत FIR का मुकदमा दर्ज कराया गया है। BNS की धारा 192 ( जानभूझकर लोगो दंगो को भड़काने के लिए उकसाना ) और 196 ( विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना या सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ना ) शामिल है।
मिथुन चक्रवर्ती का वो भड़काने वाला भाषण :
आने वाले 13 नवंबर को पच्छिम बंगाल में उपचुनाव होने जा रहा है जिसमे 6 विधान सभा सीटों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी ऐसे माहौल में हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरूस्कार से सम्मानित किए गए बीजेपी के नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की रैली में लोगो के बीच “भड़काऊं ” बयान देकर पच्छिम बंगाल में BJP और TMC के बीच सियासी जंग छेड़ दिया है।इस बयान से TMC के नेता भड़के हुए नज़र आ रहें है। इस भाषण के दौरान सदस्यता अभियान में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे जिसमे से एक भारत के गृह मंत्री अमित साह भी थे,उनके द्वारा दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था की “बीजेपी पच्छिम बंगाल में सत्ता के लिए कुछ भी करने के तैयार है “.ठीक इसके बाद उन्होंने TMC के नेता हुमायूँ कबीर के द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान का भी जिक्र किया था। इस बयान में कबीर ने कहा था :
“अगर मैंने तुम्हें दो घंटे के भीतर भागीरथी में नहीं फेंक दिया ,तो में इस राजनीती को छोड़ दूंगा। आप लोग सिर्फ 30 % है लेकिन हम 70% हैं। अगर आप लोग सोचते है की आप मस्जिदों को नष्ट कर सकते हैं और मुसलमान आराम से बैठे रहेंगे तो आप गलत हैं”
बाद में इस बयान का जवाब देने के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने अपने भाषण कहा ;
“70 % आबादी मुस्लिम है और 30 %हिन्दू। अगर तुम भागीरथी नदी में फेंकोगे तो एक दिन हम थी तुम्हें फेकेंगे ,लेकिन भागीरथी नदी में क्योँकि वो हमारी माँ है। हम तुम्हें तुम्हारी जगह में दफना देंगे “
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ लगे आरोपों और FIR के खिलाफ बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने मिथुन चक्रवर्ती को अपना समर्थन देते हुए कहा की अगर FIR ही दर्ज करानी थी तो तब क्यों नहीं किया जब हुमायूँ कबीर ने कहा था की में तुम्हें 2 घंटे के अंदर भागीरथी में फेंक दूंगा।