Mission Impossible: The Final Reckoning OTT launch: टॉम क्रूज की बहुचर्चित मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी के अंतिम अध्याय के अंतर्गत बनी Mission impossible: the final reckoning भारत और दुनिया भर में 17 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने दुनिया भर में 4825 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और अब इस मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है। जी हां, यह मूवी 19 अगस्त को डिजिटल रिलीज़ के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में वे सभी दर्शक जो सिनेमाघर में इस मूवी को देखने से चूक गए थे अब भरकर यह मूवी देख सकते हैं।
कब और कहाँ देखी जाएगी यह मूवी?
जैसा कि हमने बताया Mission impossible: the final reckoning मूवी OTT रिलीज के लिए तैयार है। यह मूवी 19 अगस्त 2025 से डिजिटल स्ट्रीमिंग के माध्यम से दुनिया भर में उपलब्ध करवाई जा रही है। 19 अगस्त 2025 को यह मूवी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। फिल्म को देखने के लिए प्राइम वीडियो यूजर्स को रेंट भरकर इस मूवी को देखना होगा और 30 दिनों की अवधि में इस मूवी को पूरा करना होगा। हालांकि शुरू करने की 48 घंटे के भीतर मूवी देखना जरूरी है। इसके अलावा bookmyshow स्ट्रीम प्लेटफार्म पर Mission impossible: the final reckoning 20 अगस्त 2025 से रेंट पर उपलब्ध होने वाली है। मूवी मुख्य रूप से हिंदी, तमिल, तेलुगू सहित अन्य भाषाओं में उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही बहुचर्चित प्लेटफार्म जैसे कि एप्पल टीवी, गूगल प्ले पर भी यह मूवी रेंट पर उपलब्ध करवाई जाने वाली है।
क्या है Mission impossible: the final reckoning
Mission impossible: the final reckoning एक ऐसा अनुभव है जहां एक्शन रोमांस, और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म मशहूर स्पाई एजेंट एथन हंट (Tom cruise as ethan hunt) टॉम क्रूज की अंतिम यात्रा को दर्शाती है। एथन हंट का इस बार सामना मानवता के सबसे बड़े दुश्मन एक शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दिखाया जा रहा है जिसने मानवता को अपने शिकंजे में लेने की साजिश रच ली है। इस पूरी मूवी के अंतर्गत टॉम क्रूज विभिन्न एक्शन सींस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हर बार की तरह टॉमस को उसने यह सारे एक्शन सीन खुद किए हैं। इस मूवी में टॉम क्रूज की निडर एक्टिंग और क्रिस्टोफर का निर्देशन यादगार अनुभव दर्शकों को प्रदान करता है।
सूत्रों की माने तो बॉक्स ऑफिस रिलीज के दौरान इस मूवी से कुछ सीन काट लिए गए थे, वहीं कुछ एक्सक्लूसिव कमेंट्री भी इस मूवी से हटा दी गई थी। परंतु डिजिटल रिलीज के साथ deleted scenes, behind the scene, special commentary को भी शामिल किया जा रहा है जिससे यह मूवी और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाती है। वही नॉन-अंग्रेजी दर्शकों के लिए मूवी विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध करवाई जा रही है जहां दर्शक सबटाइटल्स के साथ इस मूवी का आनंद उठा सकते हैं।
और पढ़ें: Zakir Khan MSG Performance: इंदौर से Madison Square Garden तक का सफर
कुल मिलाकर 25 सालों से ज्यादा समय से फ्रेंचाइजी रहने वाली यह मिशन इंपॉसिबल मूवी आखिरकार अपने अंतिम अध्याय के साथ OTT पर आ रही है और यह मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए मूवी देखने का आखिरी मौका है। कुल मिलाकर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का लाभ लेते हुए दर्शक अपनी मनपसंद भाषा और अतिरिक्त सामग्री के साथ इस मूवी का मजा घर बैठे उठा सकते हैं।