मऊगंज। जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत हर्दिहा गांव की माइनर नहर में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल में मिले कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त गांव की कंचन साकेत पिता रणजीत के रूप में हुई। घटना केे बाद मौके पर मऊगंज एसपी सहित सीन ऑफ क्राइम की मोबाइल यूनिट रीवा से घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
तेज दुर्गंध आने पर लोगों का गया ध्यान
परिजनों के मुताबिक 10वीं के छात्रा कंचन साकेत 13 मई की शाम करीब 4 बजे घर से निकली थी। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों थाने में अपहरण और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने एक युवक पर संदेह जारी किया था। पुलिस ने युवक को पूछतांछ के बुलाया था, लेकिन घटना में उसकी संपलिप्ता नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया है। इसके 17 दिन बाद गुरूवार को छात्रा का शव गांव की माइनर नहर में बरामद हुआ। शव पूरी तरह नष्ट हो चुका था। कंकाल में लिपटे कपड़ों से शव की शिनाख्त की गई। तेज दुर्गंध आने पर लोग जब माइनर नहर की मिट्टी को हटाया तो नरकंकाल देखकर हैरान रह गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले में पुलिस अब जांच कर रही है।
कई स्थानों पर मिले शव के टुकड़े
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कंकाल को इकट्ठा करना शुरू किया तो, शव के टुकड़े कई स्थानों पर मिले। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को दफनाने के लिए उसके टुकड़े किए गए हैं। वहीं पुलिस आशंका जाता रही है कि शव काफी पुराना होने के कारण जानवर शव के टुकड़ो को इधर-उधर किये होंगे। हालांकि हकीकत का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।