मध्यप्रदेश के सतना शहर से लापता हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपी दोस्त को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि व्यापारी का शव वारदात के 49 दिन बाद सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। अमौधा निवासी आरोपी संदीप गौतम उर्फ नीलू (39) से पूछताछ में सामने आया कि ढाई लाख रुपए उधार नहीं देने पर व्यापारी की हत्या कर दी थी।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि डालीबाबा निवासी कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी की 10 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। जिसका शव बुधवार को बगहा में बाइपास के पास बने एक खंडहर घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। जबकि मृतक की बाइक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पन्ना के पास लावारिस हालत में मिली।
जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी 10 अप्रैल को अपनी बहन को छोड़ने सिंधी कैंप गया हुआ था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने सिटी कोतवाली में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। डेढ़ माह से लापता प्रकाश की गुमशुदगी को लेकर पुलिस तमाम कोशिशें कर रही थी। करीब 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके थे, तमाम लोगों से पूछताछ भी की गई थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसकी अंतिम लोकेशन बगहा में ट्रेस हुई उसके बाद से कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस को आरोपी संदीप गौतम और मृतक की दोस्ती के साथ ही 10 अप्रैल को दोनों को बगहा बाइपास की तरफ देखे जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू की, तो उसकी लोकेशन शिमला में मिली, जिसके बाद सतना पुलिस की टीम शिमला जा पहुंच गई और वहां से उसे गिरफ्तार कर सतना ले आई। यहां सख्ती से पूछताछ में उसने प्रकाश की हत्या का सच उगल दिया।
Also Read : पिता-भाई की हत्या के बाद फरार हुई नाबालिग को बॉयफ्रेंड ने दिया चकमा, पिछले एक माह से ठिकाने बदलकर रह रहे थे हरिद्वार में
पुलिस के मुताबिक आरोपी नीलू और मृतक प्रकाश पहले से परिचित थे। आरोपी को कुछ रुपयों की जरूरत थी, उसने प्रकाश से ढाई लाख रुपए मांगे थे। इसी संबंध में उसने प्रकाश को 10 अप्रैल की रात बगहा बायपास के पास बुलाया था। लेकिन प्रकाश ने अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कर रुपए देने से इनकार कर दिया। इस बात से बौखलाए आरोपी नीलू ने प्रकाश को जमीन पर पटक कर उसके सिर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इससे प्रकाश की मौत हो गई। आरोपी ने शव को कुछ दूर स्थित खंडहर हो चुके घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। लेकिन इस दौरान प्रकाश का हाथ बाहर निकला रह गया, जिसे छिपाने के लिए उसने एक ढाबे में लगे ग्रीन नेट को काटकर शव को पूरी तरह ढंक दिया और वहां से निकल गया। इसके बाद आरोपी ने मृतक की बाइक को पन्ना ले जा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ा कर सतना आ गया।