Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma: भारत की मनिका विश्वकर्मा के मिस यूनिवर्स बनने की राह में कौन है सबसे बड़ी चुनौती?

Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma

Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma: मिस यूनिवर्स 2025 का मंच तैयार है, प्रतियोगी एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं और भारत की उम्मीदों का ताज लेकर खड़ी है मनिका विश्वकर्मा। जी हां, मिस यूनिवर्स 2025 का मंच इस बार पहले से भी कई गुना ज्यादा बड़ा चमकदार और खास है। मिस यूनिवर्स 2025 की यह प्रतियोगिता वर्ष 2025 में थाईलैंड में आयोजित की जा रही है। और भारत की तरफ से मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स किताब के लिए दावेदारी कर रही है। हालांकि मनिका विश्वकर्मा ने अपनी रैंप प्रेजेंस, अपने बुद्धि के दम पर दुनिया का ध्यान खींचा है और इंटरव्यू राउंड में भी उनकी काफी तारीफ हुई। परंतु उनकी चुनौतियां भी कम नहीं है।

Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma
Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma

ग्लोबल पेजेंट का रिजल्ट और मनिका विश्वकर्मा की बढ़ती मुश्किलें

जी हां, जैसे-जैसे ग्लोबल पेजेंट करीब आता जा रहा है मनिका विश्वकर्मा की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में मेगा एशिया की टॉप 10 सूची ने साफ संकेत दिया है कि मनिका विश्वकर्मा की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि इस टॉप 10 की सूची में वह 10 नाम शामिल है जो मनिका विश्वकर्मा को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। यदि मनिका विश्वकर्मा इन 10 महिलाओं को पछाड़ना चाहती है तो मनिका विश्वकर्मा को खुद को इन सभी से बेहतर सिद्ध करना होगा। उन्हें अपनी कहानी, सामाजिक अभियान और शानदार स्टेज़ प्रसेंस पेश करना होगा। इस दौरान मनिका विश्वकर्मा को हाई इंपैक्ट इंटरव्यू, राष्ट्रीय पोशाक राउंड यहां तक की क्वेश्चन आंसर राउंड में भी काफी सावधानी बरतनी होगी।

और पढ़ें: उरी से लेकर धुरंधर जैसी फिल्में देकर बॉलीवुड की सोच बदलने वाले डायरेक्टर आदित्य धर

Mega Top 10: 10 दमदार प्रतियोगी जो मनिका को दे रहीं कांटे की टक्कर

बता दे मेगा की टॉप 10 दावेदार में शामिल प्रतिद्वंदियों से यदि मनिका विश्वकर्मा आगे बढ़ जाती है तो निश्चित ही मिस यूनिवर्स 2025 का क्राउन उनका होगा। इस टॉप 10 की दावेदारों के नाम इस प्रकार है:

  • थाईलैंड की प्रवीना सिंह,
  • कोटे डी आइवरी की ओलिविया यासे,
  • फिलिपींस की आथिसा मैनालो,
  • कोस्टा रिका की महायला रॉथ,
  • वेनेजुएला की स्टेफनी आबासाली,
  • तुर्क्स और कैकोस आईलैंड की बेरेनीस डिकिंसन,
  • कोलंबिया की वेनिसा पुलगारीन,
  • मेक्सिको की फातिमा बॉश,
  • पैलेस्टाइन की नाडीन आयूब
  • फ्रांस की एव गिल्स

बता दें मिस यूनिवर्स का चयन कई सारी कसौटियों पर रखने के बाद किया जाता है। यह कई अलग-अलग घटकों पर भी निर्भर करता है। यदि मनिका को मिस यूनिवर्स जीतना है तो उन्हें न केवल ब्यूटी बल्कि आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन, ग्लोबल अपील और कन्वर्सेशन स्किल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि यह प्रतियोगिता थाईलैंड में हो रही है ऐसे में जानकारो की माने तो थाईलैंड की कंटेस्टेंट को ज्यादा समर्थन मिलने की संभावना है वहीं थाईलैंड की कंटेस्टेंट ‘ प्रवीना सिंह’ सच में एक तगड़ी दावेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *