Miss World Pageant : मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आज चर्चा का विषय बन गई है दरअसल मिस इंग्लैंड मैगी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को बीच में से छोड़कर सुर्खियों में आ गईं हैं। यह घटना दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल 24 वर्षीय मिला मैगी बीते हुए साल में मिस इंग्लैंड का खिताब जीतकर सुर्खियों में आई थी, लेकिन वह अचानक मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से क्विट कर गईं हैं। कॉर्नवाल की रहने वाली मिला मैगी भारत के हैदराबाद में चल रही इस विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं। इसके बाद अचानक मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह प्रतियोगिता बीच में ही छोड़ दी है।
मैगी ने इस प्रतियोगिता को ‘शोषणकारी’ प्रतियोगिता बताया
इंग्लिश ब्यूटी क्वीन ने इस प्रतियोगिता को पुराने जमाने की ‘शोषणकारी’ प्रतियोगिता बताया। मैगी का कहना है कि उन्हें वहां वेश्या जैसा महसूस कराया गया, जिसके बाद उन्होंने यह साहसी कदम उठाया। मैगी ने बताया कि मिस वर्ल्ड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे एक कड़वा सच छिपा है। द सन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि प्रतियोगियों को दिन-रात भारी मेकअप और ग्लैमरस गाउन पहनने के लिए मजबूर किया जाता था, ताकि वे अमीर प्रायोजकों को आकर्षित कर सकें।
हमें अमीर लोगों के सामने परेड करनी थी। Miss World Pageant
मिला मैगी ने बताया कि हमें अमीर लोगों के सामने परेड करनी थी। प्रत्येक टेबल पर 6 मेहमानों के लिए दो लड़कियां बैठी थीं और हमें पूरी शाम उनका मनोरंजन करना था। गुस्साई मैगी ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत था। उन्होंने बताया कि जब वह अपने सामाजिक मुद्दों और बदलाव के बारे में बात करना चाहती थीं, तो किसी को उनकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
मैगी इंग्लैंड की पहली प्लस साइज मिस वर्ल्ड प्रतियोगी हैं। Miss World Pageant
मैगी ने बताया कि 109 फाइनलिस्ट को बोरिंग होने के लिए डांटा गया था। एक अधिकारी ने उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार किया, जिसे मैगी ने अपमानजनक माना। मैगी इंग्लैंड की पहली प्लस-साइज़ मिस वर्ल्ड प्रतियोगी थीं। उनकी वापसी के बाद मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बेस्ली ने कहा कि मिला निजी कारणों से ब्रिटेन लौटी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हिम्मत और बेबाकी की तारीफ हो रही है और लोग इसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सुधार की मांग के तौर पर देख रहे हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे पहले आता है।