MP: कैफे में 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों का आतंक, 90 सेकंड में सब तहस-नहस

bhopal news

Magic Spot Cafe Vandalism: तलवार, डंडे और लोहे की रॉड से लैस ये गुंडे महज डेढ़ मिनट से भी कम समय में कैफे का पूरा इंटीरियर तहस-नहस कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों का खौफनाक तांडव साफ देखा जा सकता है।

Magic Spot Cafe Vandalism: भोपाल के मिसरोद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार देर रात 20 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मैजिक स्पॉट कैफे पर धावा बोल दिया। तलवार, डंडे और लोहे की रॉड से लैस ये गुंडे महज डेढ़ मिनट से भी कम समय में कैफे का पूरा इंटीरियर तहस-नहस कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों का खौफनाक तांडव साफ देखा जा सकता है।

https://twitter.com/AnuragReports/status/1991040340082794792

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

हमले के समय कैफे में एक युवक और एक युवती बैठे थे। जैसे ही गुंडों ने तोड़फोड़ शुरू की, दोनों अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कैफे को भारी नुकसान पहुंचा है।

पुरानी रंजिश या किसी निजी दुश्मनी की आशंका

जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में साफ हो गया है कि हमलावरों की मंशा लूटपाट करना बिल्कुल नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, निर्धारित ढंग से तोड़फोड़ की और चंद सेकंड में बाहर निकल गए। इस तरह की सुनियोजित कार्रवाई से पुलिस को पुरानी रंजिश या किसी निजी दुश्मनी की आशंका हो रही है।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कैफे संचालक सक्षम गिरि ने अभी तक रंजिश का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने थाना मिसरोद में योगी, निखिल, अभिषेक सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीसीपी ने बताया कि एफआईआर में दर्ज नामों में से दो संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

अलग-अलग एंगल से हो रही जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन थानों मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स की संयुक्त टीम गठित की है। ये टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल, हमलावरों के आने-जाने के रूट का पता लगाना, संभावित पुराने विवादों की तहकीकात और मिले कुछ अहम सुरागों पर तेजी से काम चल रहा है।

पुलिस ने बढ़ाई गश्त

डीसीपी विवेक सिंह ने कहा, “हमलावरों ने चेहरे पूरी तरह ढक रखे थे, इसलिए पहचान में दिक्कत जरूर है, लेकिन हमें कुछ ठोस क्लू हाथ लगे हैं। सभी आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।” फिलहाल इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और जांच पूरी तेजी से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *