Misha Agarwal Suicide: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल (misha agarwal social media influencer) की दुखद मृत्यु ने एक बार फिर सोशल मीडिया की गंदी और भद्दी सच्चाई को उजागर कर दिया है डिजिटल प्रसिद्धि के पीछे जाने कितने ही युवा मानसिक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। हाल ही में मीशा अग्रवाल जो 24 वर्ष की थी और जल्द ही 25 में वर्ष में कदम रखने वाली थी वह दुनिया से विदा हो गई। हालांकि शुरुआती समय में परिवार ने मृत्यु का कारण बताने से मना कर दिया परंतु हाल ही में खबर आई है कि मीशा अग्रवाल ने सुसाइड (misha agarwal suicide)कर ली थी और परिवार वालों का कहना है कि मीशा अग्रवाल ने यह सुसाइड फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आने की वजह से की है।
1 मिलियन फॉलोवर्स न हो पाने की वजह से डिप्रेशन में थी मीशा(kya tha mishaa ki suicide ka karan)
बता दे मीशा अग्रवाल इंस्टाग्राम की एक लोकप्रिय इनफ्लुएंसर हैं, इन्होंने काफी कम उम्र में ही इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाना शुरू कर दिया था। इनके कंटेंट इतने ज्यादा रिलेटेबल थे कि लोगों को काफी पसंद आते थे। अपने फॉलोवर्स को खुश करने के लिए मीशा अलग-अलग टॉपिक पर कंटेंट बनाती थी परंतु यह किसी को भी नहीं पता था कि मीशा किसी गहरे अवसाद से गुजर रही है। उनका केवल एक ही लक्ष्य हो गया था कि वह जल्द से जल्द एक मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर ले। परंतु पिछले कुछ दिनों से उनके फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आ रही थी जिसकी वजह से वह भारी अवसाद में चली गई और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।
और पढ़ें: Junior NTR New Movie: नील और Jr. NTR की फ़िल्म की रिलीज डेट की धमाकेदार स्टाइल में घोषणा
मीशा अग्रवाल न केवल एक लोकप्रिय इनफ्लुएंसर थी बल्कि उन्होंने लोगों के व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरित होकर मिश कॉस्मेटिक नाम की एक हेयर केयर ब्रांड की भी स्थापना की थी और वह अपनी इस ब्रांड के हेयर ऑयल और हेयर प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कर रही थी। कहा जा रहा है कि मीशा का यह ब्रांड काफी सक्सेसफुल भी हो रहा था और उन्हें एक उद्यमी के रूप में जगह भी दिला रहा था। परंतु चमचमाते लाइफस्टाइल के पीछे कब डिप्रेशन ने घर कर लिया यह किसी को पता नहीं चला।
परिवार जनों ने बताई असली बात
परिवार जनों का कहना है कि मीशा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (misha agarwal instagram account) बढ़ाने के पीछे इतना ऑब्सेस हो चुकी थी कि वह इसे ही अपना लक्ष्य बना चुकी थी। परंतु पिछले कुछ समय से मीशा के फॉलोअर्स की कम होती की संख्या की वजह से मीशा खुद को बेकार महसूस करने लगी थी। हालांकि परिवार जनों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की और इंस्टाग्राम से बाहर निकालने की सलाह भी दी परंतु मीशा तब तक गहरे दबाव में चली गई थी।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें फोर्ब्स इंडिया (forbes india report on social media pressure)की एक रिपोर्ट के अनुसार कई इनफ्लुएंसर लगातार कंटेंट बनाने के दबाव और ऑडियंस की अपेक्षाओं की वजह से बर्नआउट का शिकार हो रहे हैं और मीशा भी इसी में से एक थी जिसके चलते मीशा सोशल मीडिया की आभासी दुनिया और वास्तविक जीवन के बीच संतुलन बनाने से चूक गई और इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा।