Site icon SHABD SANCHI

रीवा में फिर पुलिस कस्टडी में हथकड़ी पहने बदमाशों ने बनाई रील

reel in police custody

reel in police custody

Miscreants made a reel in police custody: रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस वाहन में ले जाए जा रहे दो स्थायी वारंटियों, आशीष सिंह और भोले केवट, ने हथकड़ी पहने हुए मोबाइल से रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

दो महीनों में यह दूसरा मौका है जब पुलिस कस्टडी में आरोपियों को ऐसी छूट मिली। वायरल वीडियो में आरोपी “तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी” गाने पर रील बनाते दिख रहे हैं। इस दौरान वाहन में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल पुष्पराज बागरी, कांस्टेबल अनूप त्रिपाठी, शिवमूर्ति मिश्रा, ऋतुराज साकेत और असिता सिंह ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। आरोपियों में शामिल महिला ललिता वती केवट ने रील नहीं बनाई।

बतादें कि इससे पहले 22 मई को एक हत्या के आरोपी ने मेडिकल चेकअप के दौरान अस्पताल में रील बनाई थी। इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Exit mobile version