Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं और चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं। इस बार राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में चल रही कलह की खूब चर्चा हो रही है। लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में अपने बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकाल दिया था। अब तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाकर बिहार चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इसके अलावा, लालू परिवार के दूसरे सदस्यों के बीच भी अनबन की खबरें सामने आई हैं। अब इन सभी मुद्दों पर लालू प्रसाद यादव की बेटी और पार्टी की सांसद मीसा भारती ने बयान दिया है।
मीसा भारती ने क्या कहा? Bihar Election 2025
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को CM का चेहरा बनाया है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले लालू परिवार में सब ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच, लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती ने लालू परिवार में चल रही कलह पर मीडिया से बात की। परिवार में अनबन के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि उनका परिवार एकजुट है। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य की नाराजगी का कोई मुद्दा नहीं है। मीसा भारती ने कहा कि वह अपने पिता लालू यादव के हर फैसले में उनका साथ देती हैं और उनका परिवार बिहार की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रहा है।
मीसा ने तेज प्रताप के बारे में क्या कहा?
लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती ने भी तेज प्रताप यादव के अलग से चुनाव लड़ने पर अपनी राय दी। तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी बनाई है और अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर मीसा भारती ने कहा कि तेज प्रताप के अलग से चुनाव लड़ने में कोई बुराई नहीं है। बड़ी बहन होने के नाते उन्होंने तेज प्रताप को आशीर्वाद दिया। मीसा ने तेज प्रताप को सलाह दी कि चाहे कुछ भी हो जाए, खुश रहें। मीसा कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थीं। उन्होंने बताया कि वह हेल्थ कारणों से सामने नहीं आ रही थीं। तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार में सभी जानते हैं कि तेजस्वी ही CM का चेहरा हैं।
बिहार में चुनाव कब हैं? Bihar Election 2025
इलेक्शन कमीशन ने 6 अक्टूबर को बिहार असेंबली चुनाव का शेड्यूल जारी किया था। जारी शेड्यूल के मुताबिक, बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज में 121 सीटों और दूसरे फेज में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे
