Mirzapur The Film : मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ को लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस पॉपुलैरिटी को देखकर मिर्ज़ापुर सिरीज़ को कास्ट करने वाला प्रोडक्शन हाउस ( Excel Media And Entertainment Production) ने एक के बाद एक सीरीज़ को लॉच किया। मिर्ज़ापुर सीरीज़ की अबतक तीन सीज़न आ चूका है ,और तीनो ही सीज़न्स को लोगो के दौरा भर -भर के प्यार मिला है।
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हाल ही में Excel Media And Entertainment Production ने लोगो के बीच अनाउंसमेंट में मिर्ज़ापुर था फ़िल्म के रिलीज़ डेट को शेयर करके लोगो के बीच कमाल की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है। अनाउंसमेंट विडिओ में रिलीज़ डेट के अलावा और भी कई मज़ेदार छिपी हुई हैं जिसका खुलासा आगे चलकर होगा।
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ ओटीटी का बेहद पॉपुलर शो रहा है। लोगो के बीच धमाल मचाने वाली यह वेब सीरीज़ अब बॉलीवुड में एक बड़ा धमाल करने जा रही है। एक सीरीज़ कहानी बन कर अब बड़े परदे पर एक फ़िल्म का रूप लेने जा रही है। इस अनाउंसमेंट को सुनकर मिर्ज़ापुर सीरीज़ को चाहने वाले अलग ही एक्सकिटमेंट लेवल में है। फ़िल्म रिलीज़ को लेकर लोगो के बीच खूब चर्चाएं हो रही हैं।
अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी :
अनाउंसमेंट विडिओ के शुरू होते ही कालीन भैया ( पंकज त्रिपाठी ) अपने भौकाल किरदार में नज़र आते है जिसमे वो अपने मिर्ज़ापुर के गद्दी में बैठे नज़र आते है। अनाउंसमेंट के विडिओ में सब अपने -अपने किरदार के डाइलोग बोलते हुए फ़िल्म का खुलासा करते नज़र आते है।
कालीन भैया (पंकज त्त्रिपाठी ): “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही है सम्मान ,पावर ,कंट्रोल अपने भी मिर्ज़ापुर अपनी -अपनी गद्दी पर बैठ के देखोगी पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है “
गुड्ड भैया ( अली फजल ): “सही बोले कालीन भैया रिस्क लेना हमारी USP में हैं ,अब जो है ना सारा खेल बदल दिए है वो क्या है की मिर्ज़ापुर आपके पास नहीं आएगा अब आपको मिर्ज़ापुर के पास आना पड़ेगा “
मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा ) : “हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिलम तो थिएटर में ही देखी जाती है ना बोले थे न हम अमर है और अब मिर्ज़ापुर के गद्दी पे यही से बैठ के राज होगा धार तो तेज हैं ना भी बे कंपाउंडर ?
कम्पाउंडर ( अभिषेक बेनर्जी ):”फर्स्ट शो से लास्ट शो तक मुन्ना भैया “
कालीन भैया (पंकज त्त्रिपाठी ): “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भीं “
कब दर्शको के बीच आएगी फ़िल्म :
वीडियो में डायरेक्टर्स ने रिलीज़ डेट हो कन्फर्म किया है। फ़िल्म साल 2026 में बड़े पर्दो पर नज़र आएगी। मिर्ज़ापुर के ओरिजिनल क्रेटर पुनीत कृष्णा ही होंगे। इसके अलावा फ़िल्म का निर्देशक गुरमीत सिंह ही होंगे। जिस प्रकार उन्होने तीन सीजन को डायरेक्ट किआ है उसी प्रकार इस फील का भी करेँगे।