Site icon SHABD SANCHI

Mirzapur Movie Shooting: मिर्ज़ापुर मूवी की शूटिंग शुरू, फिर से दिखेगा सनकी गुड्डू पंडित का जलवा , मूवी में किए कई बदलाव

Mirzapur Movie Shooting

Mirzapur Movie Shooting

Mirzapur Movie Shooting: मिर्जापुर वेब सीरीज की धमाकेदार सफलता के बाद अब मिर्जापुर मूवी पर काम शुरू हो चुका है। मालूम हो कि मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट बहुत पहले कर दी थी लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू हुई थी। अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग बनारस में शुरू हो चुकी है। मिर्जापुर मूवी में सबसे बड़ा बदलाव पंचायत फेम सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

Mirzapur Movie Shooting

विक्रांत मेसी नही जीतू भैया दिखेंगे इस बार

मालूम हो कि मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू पंडित के भाई बबलू पंडित का किरदार विक्रांत मैसी द्वारा निभाया गया था। लेकिन जब मिर्जापुर मूवी बनाने की बारी आई तो विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित का रोल करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा उनके किरदार के साथ सीरीज में न्याय नहीं किया गया ।उन्हें वेब सीरीज में जितना रोल मिलना चाहिए था उतना रोल नहीं मिला, इसलिए उन्होंने मिर्जापुर मूवी में काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद विक्रांत मैसी की जगह पर बबलू पंडित का किरदार निभाने के लिए जितेंद्र कुमार को लाया गया है। बनारस में हो रही शूटिंग के तस्वीर बाहर आने के बाद यह देखा जा रहा है कि जहां अली फ़ज़ल अप ए पुराने अवतार सनकी गुड्डू पंडित के किरदार में नजर आ रहे हैं वही जितेंद्र कुमार बदले बदले से बबलू पंडित के केदार में नजर आ रहे हैं।

जानिए कौन कौन है स्टार कास्ट में और कब रिलीज होगी मिर्जापुर फ़िल्म

मिर्जापुर मूवी में जितेंद्र कुमार के अलावा भी कई सितारों की वापसी होने जा रही है। जिसमें सबसे बड़ा नाम है अभिषेक बनर्जी का। अभिषेक बनर्जी मिर्जापुर में कंपाउंडर का किरदार निभाकर ही पॉपुलर हुए थे , लेकिन उनका किरदार सीजन वन में ही मर जाता है जिसके बाद लोग उनके किरदार को बहुत मिस करते रहे हैं। अब जब मिर्जापुर मूवी आ रही है तो उसमें कंपाउंडर के किरदार की फिर से वापसी होने जा रही है।इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी कालीन भैया और दिव्येंदु मुन्ना भैया का किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही स्टार कास्ट में रवि किशन जैसा बड़ा नाम भी जुड़ चुका है।

और पढ़ें: Paresh Rawal The Taj story Teaser Controversy: एक ऐसा टीज़र जो इतिहास पर सवाल खड़ा करता है?

बताया जा रहा है मिर्जापुर फिल्म को केजीएफ और सालार के ग्रैंड लेवल के प्रोडक्शन के साथ बनाया जा रहा है। फिल्म को गुरमीत और पुनीत मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी। उसके कुछ दिनों बाद यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर नजर आएगी।

सबसे कमल की बात यह है कि श्वेता त्रिपाठी यानी गोलू गुप्ता का किरदार पहले से ज्यादा बड़ा किया गया है। अब यह देखने वाली बात होगी इतने सारे बदलावों के साथ मिर्जापुर फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है?

Exit mobile version