Mirai Movie Collection and Effect: हर जगह मिराई की हो रही है चर्चा जाने क्या कह रहे हैं

Mirai Movie Collection and Effect

Mirai Movie Collection and Effect: फिल्म जगत में वीएफएक्स और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना अब काफी कॉमन हो गया है। आये दिन कई ऐसी फिल्में रिलीज की जा रही है जिनमें करोड़ों रुपए वीएफएक्स पर खर्च किए जा रहे हैं। परंतु इसी क्रम में एक ऐसी फिल्म ने तहलका मचाया है जिसने वीएफएक्स पर काफी कम खर्च किया है परंतु फिर भी हर जगह उस फिल्म की चर्चा हो रही है। जी हाँ ,हम बात कर रहे हैं तेलुगू सिनेमा की मिराई मूवी की। मिराई मूवी में डायरेक्टर ने उन्नत vfx की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वह भी कम बजट में। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है और मूवी में तेजा सजा मुख्य भूमिका में है।

Mirai Movie Collection and Effect
Mirai Movie Collection and Effect

रामगोपाल वर्मा ने की जमकर तारीफ

बता दे, इस फिल्म ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। आलोचकों से लेकर दर्शकों तक इसे सराहना मिल रही है। सबसे ज्यादा इस फिल्म की चर्चा में तीव्रता आई राम गोपाल वर्मा द्वारा की गई तारीफ के बाद। जी हां, राम गोपाल वर्मा ने मिराई की vfx, बैकग्राउंड स्कोर, स्क्रीन प्ले, संरचना आदि की इतनी ज्यादा तारीफ की है कि उन्होंने इसे हॉलीवुड स्तर की फिल्म करार दिया है। यहां तक की रामगोपाल वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उन्होंने आज तक ऐसे भव्य vfx कहीं नहीं देखे।

और पढ़ें: तेज सज्जा की फिल्म मिराई लुभा रही है दर्शकों को ,मायथोलॉजिकल एंगल ने बढ़ाई उत्सुकता

रामगोपाल वर्मा ने फ़िल्म की तारीफ में कहा है कि उन्होंने इतने कम बजट में इतनी धुआंधार फिल्म आज तक नहीं देखी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शॉट तो बिल्कुल मन्त्रो जैसे प्रतीत होते हैं। कुल मिलाकर राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म को आदि पुरुष, ब्रह्मास्त्र और rrr जैसी फिल्मों से कई गुना बेहतर बताया है। क्योंकि यह फ़िल्म काफी कम बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है मिराई फ़िल्म

केवल राम गोपाल वर्मा ही नहीं इस फिल्म की सराहना कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने की है। फिल्म के एक्टिंग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर की जमकर तारीफ की जा रही है। इस फिल्म की कहानी, संवाद, रचना, स्क्रीन प्ले सब कुछ बेहतरीन है। फिल्म में दर्शकों को कहानी में खींच कर ले जाने वाले ऐसे विशेष सीन है जो दर्शकों को सीट से हिलने का मौका नहीं दे रहे। लोगों का कहना है कि यह बहुत भव्य और अद्भुत फिल्म है लेकिन बहुत विनम्र तरीके से बनाई गई है।

कुल मिलाकर मिराई मूवी केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है यह भारतीय सिनेमा जगत विशेष कर साउथ इंडस्ट्री की उन्नत रचनात्मकता भव्य प्रदर्शन है। इस फिल्म ने यह दिखा दिया है कि केवल बड़े बजट से काम नहीं चलता बल्कि कहानी कहने की कला और अभिनेताओं की विश्वसनीयता भी मायने रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *