Mirai Budget and Box Office Collection: तेज सज्जा की फिल्म मिराई लुभा रही है दर्शकों को ,मायथोलॉजिकल एंगल ने बढ़ाई उत्सुकता

Mirai Budget and Box Office Collection

Mirai Budget and Box Office Collection: दक्षिण का सिनेमा लगातार नए-नए प्रयोग करके दर्शकों का मन लुभा रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही महावतार नरसिंह ने हिंदी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था अब उसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है तेज सज्जा की फिल्म मिराई का। तेज सज्जा वही हैं,जिनकी पिछली फिल्म हनुमान को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था। यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई थी कि उसके सीक्वल में ऋषभ शेट्टी को कास्ट किया गया है। ठीक वैसे ही पदचिन्हों पर चलते हुए तेज सज्जा की यह फिल्म मिराई दर्शकों को वही आनंद दे रही है। वही इस फिल्म का कम बजट में धमाकेदार वीएफएक्स और एक्शन देना भी बहुत बड़ी बात बन गया है।

Mirai Budget and Box Office Collection
Mirai Budget and Box Office Collection

फिल्म का टोटल बजट लगभग 60 करोड रुपए बताई जा रहा है। उसके बावजूद फिल्म का रोमांच कहीं से भी काम नहीं होता है वीएफएक्स में एक अलग सी ही जान है। मिराई का निर्देशन कार्तिक घाटमनेनी कर रहे हैं, जो अपने शानदार विजुअल्स और फास्ट स्टोरी टेलिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर जब तेज सज्जा से पूछा गया था कि वह हिंदू माइथॉलजी की कहानी पर काम क्यों करते हैं तो उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया था आखिर ऐसा क्या है इस कहानी में

क्या है मिराई की कहानी और क्या है इसमें अलग

इस फिल्म की कहानी एक फिक्शनल वर्ड में सेट है लेकिन यह फिक्शनल दुनिया इंडियन हिस्ट्री में एक्जिस्ट करती है। फिल्म की कहानी के अनुसार अशोक ने अपने समय में 9 ऐसे ग्रंथों की रचना करवाई जिसमें इंसान के लिए ऐसी शक्तियों का जिक्र है ,जिन्हें पाने के बाद इंसान देवता जितना शक्तिशाली हो जाएगा। तेज सज्जा के किरदार वेधा को इन नौ ग्रंथो की रक्षा करने का काम मिला हुआ है। वही एक खतरनाक संगठन ब्लैक स्वार्ड जिसका मुखिया महाबीर लामा है, इन ग्रंथो के पीछे पड़ा हुआ है, उसे इन नौ ग्रंथो की शक्तियां चाहिए, इस प्रकार वह पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है।

और पढ़ें: इस वीकेंड का वार में फराह खान ने बशीर अली और कुनिका सदानंद को दिया रियलिटी चेक

मिराई की एक्ट्रेस की भी हो रही जमकर तारिफ

यह कहानी बुराई की अच्छाई पर जीत पर आधारित है और यह भारतीय इतिहास को एक नए तरीके से दिखाती है। इस फिल्म के कुछ सरप्राइज भी हैं जिन्हें देखकर दर्शकों को गूसबंप आ जाते हैं। जिनके बारे में हम यहां पर बात नहीं कर सकते, लेकिन दर्शकों को यह सब बेहद पसंद आ रहा है। इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस रितिका ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है।
मीराई फ़िल्म में वे विभा नाम की भूमिका निभा रही हैं, जो तेज सज्जा की प्रेमिका और सबसे बड़ी ताक़त बनकर सामने आती हैं।रितिका का स्क्रीन प्रेज़ेंस और उनकी मासूम अदाकारी पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुकी है। अब यह देखने वाली बात होगी , महावतार नरसिम्हा की तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *