यूरोप दौरे पर गए Rahul Gandhi ने PM Modi पर खूब जुबानी हमला बोला, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ भी बोला और अप्रत्यक्षरूप से सवर्णों पर अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और निचली जातियों पर हमला करने का आरोप लगाया।
Rahul Gandhi EU Tour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय यूरोप दौरे पर हैं. शुक्रवार 8 सितंबर को Rahul Gandhi ब्रसेल्स के प्रेस क्लब में भी शामिल हुए जहां उन्होंने पीएम मोदी, और बीजेपी पर खूब जुबानी हमला किया। इस दौरान राहुल गांधी ने अफवाहों को भी सच बताकर पूरा दोष पीएम मोदी पर फोड़ दिया। राहुल गांधी ने प्रेस क्लब में बिना नाम लिए सवर्णों पर भी अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी, निचली जाति के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा- भारत में इस समय महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के विजन के बीच लड़ाई है. भारत में लोकतंत्र और संसथान पर हमला हुआ है. हिंसा-भेदभाव बढ़ा है. अल्पसंख़्यकों, दलितों, आदिवासियों और निचली जातियों पर हमला किया जा रहा है.
मोदी I.N.D.I.A से डरते हैं
राहुल गांधी ने कहा मोदी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से डर गए हैं. हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A है इसी लिए मोदी देश का नाम बदलना चाहते हैं. यह मुद्दा अडानी पर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ, जिससे देश का ध्यान भटकाया जा सके.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार ने देश का नाम बदलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया ही नहीं है. बल्कि India Vs Bharat विवाद कांग्रेस ने ही खड़ा किया है. जब G20 Summit के डिनर इन्विटेशन कार्ड में ‘President Of Bharat’ लिखा गया तो विपक्षी गठबंधन के नेताओं को ‘भारत’ नाम से दिक्क्त हो गई. जबकि संविधान में देश के दो नाम हैं एक भारत और दूसरा इंडिया।
जब इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में चर्चा शुरू हुई तो पीएम मोदी ने अपने नेताओं को India Vs Bharat पर कोई बयान ना देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने ये भी कहा कि इतिहास में जो हुआ उसे छोड़ा जाए. फिर भी कांग्रेस और राहुल गांधी हर जगह यही कह रहे हैं कि मोदी देश का नाम ‘भारत’ करना चाहते हैं.
यूरोप में राहुल गांधी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, दलितों और निचली जातियों पर हमला हो रहा है. यानी जनरल कैटेगरी में आने वाले लोगों को छोड़कर देश में सभी लोगों पर हमला हो रहा है.
खरगे को G20 का न्योता नहीं दिया
राहुल गांधी यूरोप जाकर बोले कि हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को G20 में बुलाया नहीं गया. इसे सरकार की सोच समझ में आती है. लेकिन राहुल गांधी ने ये नहीं बताया कि सरकार ने G20 Summit में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुलाया है.