Site icon SHABD SANCHI

एमपी में पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन आवास में नाबालिग से दुर्ष्कम, स्कूल जा रही थी पीड़िता

शहडोल। एमपी के शहडोल में एक 13 साल की नाबालिग लड़की से 54 साल के अधेड़ ने दुर्ष्कम की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जो जानकारी आ रही उसके तहत जिस निर्माणाधीन मकान में नाबालिग से दुर्ष्कम का मामला सामने आ रहा है, वह आवास एमपी सरकार के पूर्व मंत्री विसाहूलाल सिंह का बताया जा रहा है।

रेप केस में 10 साल तक रह चुका है जेल में

बताया जाता है कि नाबालिग लड़की से रेप केस के आरोप में पकड़ा गया अधेड़ पंकज कटारे कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडव नगर का ही रहने वाला है। वह इसके पूर्व भी पॉस्कों एक्ट में 10 साल की सजा काट चुका है और एक साल पहले ही वह जेल से छूट कर आया था। वह सायकल से स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची को रोककर तरह-तरह का प्रलोभन दिया और फिर निमार्णाधीन मकान की तीसरी मंजिल में ले गया। बच्ची को लेकर जा रहे अधेड़ को देखकर कुछ लोगो को संदेह हुआ। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दिए। मौके पर पहुची पुलिस भागने से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया और अब कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version