उमरिया। एमपी के उमरिया जिले में नाबालिग प्रेमी युगल का खौफनाक कदम सामने आया है। यहा के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में बुधवार रात को नाबालिग प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला ही सामाप्त कर लिए। उम्र भले ही कंम रही हो, लेकिन वे अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए सोच रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार की रात नाबालिग घर में थी और उसका नाबलिग प्रेमी भी पहुच गया। दोनों बाते कर रहे थें। इसी बीच लड़की का पिता घर पर पहुच गया। पिता को देख नाबालिग और उसका प्रेमी घर के पास मौजूद कुंए में कूद कर जान दे दिए। इस वारदात से गांव में सन्नाटा छा गया है।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
यह घटना प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किशोर-किशोरी लंबे समय से एक-दूसरे के करीब थे और परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से दोनों ने यह खौफनाक कदम उठा लिए है।। पाली थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों के भी बयान दर्ज कर रही है। किशोरावस्था में बालक-बालिका के द्वारा उठाए गए इस कदम से गांव के लोग हैरान है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।