Site icon SHABD SANCHI

मैहर में शासकीय स्कूल में नाबालिग छात्रा से कराई सफाई, वीडियो वायरल

Maihar

Maihar

Minor girl student got cleaning done in government school in Maihar: मैहर जिले के अमरपाटन विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय छैरहा में एक नाबालिग छात्रा से स्कूल में भरे पानी की सफाई कराने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। वीडियो में दिखा कि शिक्षक लवलेंद्र प्रसाद कोल ने छात्रा को प्लास्टिक का सूपा देकर स्कूल के हॉल में जमा पानी निकालने का निर्देश दिया। छात्रा ने अकेले पूरे हॉल का पानी साफ किया।

बताया गया कि स्कूल की पुरानी इमारत की छत से बारिश का पानी टपकने के कारण यह स्थिति बनी। पिछले दो दिनों से मैहर में हो रही तेज बारिश ने स्कूल में पानी भर दिया था। शिक्षक ने अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ा और कहा कि आदिवासी बच्चों की पढ़ाई होने के कारण स्कूल भवन की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। हालांकि, छात्रा से सफाई कराने के सवाल पर वे चुप रहे। मामले की जानकारी मिलते ही अमरपाटन तहसीलदार रामदेव साकेत ने स्कूल का निरीक्षण किया और बीआरसी प्रणेश त्रिपाठी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

Exit mobile version