Minor girl molested and assaulted in Singrauli: सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के कचनी मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पड़ोसी युवक पंकज सोनी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले में मारपीट और हंगामे की स्थिति नजर आ रही है।
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के अनुसार, कचनी मोहल्ले की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी पंकज सोनी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और पैसे का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।
मोहल्ले में हुआ हंगामा, वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य और मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्र हो गए। आरोप है कि मारपीट के बाद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिस दौरान आरोपी और मोहल्लेवासियों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पंकज सोनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
