Site icon SHABD SANCHI

Rewa: पोर्न की गंदी लत के चक्कर में नाबालिक ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म कर गला घोंटा

rewa rape case

rewa rape case

Rewa rape case: इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने कहा कि महिला में पूछताछ में बताया, घटना वाले दिन 14 साल का बेटा घर के आंगन में 9 साल की बहन के साथ सो रहा था. अंदर मां अपनी दोनों बेटियों के साथ थी. रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच बेटे ने मोबाईल पर पोर्न वीडियो देखे। इसके बाद आरोपी ने बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया। लड़की ने कहा कि वह घरवालों को पूरी बात बता देगी। इससे घबराकर आरोपी ने गला दबा दिया।

Sister raped by brother in Rewa: रीवा जिले के जवा में 14 के लड़के ने अपनी 9 साल की बहन से रेप किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात से पहले आरोपी भाई ने पोर्न वीडियो देखा था. जब मां और दो बड़ी बहनों को पता चला, तो उन्होंने भी घटना को छिपाए रखा. उन्होंने दो बार प्रदर्शन में शामिल होकर नाटक किया। यह घटना 24 अप्रैल की है. पुलिस 26 जुलाई इस घटना का खुलासा किया। नाबालिक भाई, बहन को बाल सुधारगृह भेजा गया है. वहीं मां और बालिग बेटी को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने कहा कि महिला में पूछताछ में बताया, घटना वाले दिन 14 साल का बेटा घर के आंगन में 9 साल की बहन के साथ सो रहा था. अंदर मां अपनी दोनों बेटियों के साथ थी. रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच बेटे ने मोबाईल पर पोर्न वीडियो देखे। इसके बाद आरोपी ने बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया। लड़की ने कहा कि वह घरवालों को पूरी बात बता देगी। इससे घबराकर आरोपी ने गला दबा दिया।

लड़की के बेहोश होने पर आरोपी ने पूरी बात मां को जगाकर बताई। मां ने देखा तो बेटी की सांसे चल रही थीं. इसके बाद आरोपी ने मां के सामने ही बहन का गला दोबारा दबा दिया। इतने में बड़ी बहन भी जाग गई. उन्होंने बदनामी के डर से घटना को छिपा लिया। रात भी बेटी के शव के साथ अनजान बनकर सोते रहे.

पुलिस के सामने करते रहे हेरफेर

सुबह जब घटना का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पिता भी सूरत से दूसरे दिन घर आ गया. पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए. मां ने बताया कि बेटी को किसी कीड़े ने काट लिया है. पुलिस के सामने चारों रोने का दिखावा करने लगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोट का इंतजार किया। इसके बाद 25 जुलाई को परिजन ने गांव के साथ मिलकर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम किया। पुलिस ने आश्वासन के बाद जाम खोला। 15 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म और गला घोंट कर मारने की पुष्टि हुई. तब तक पुलिस को इसका कोई सबूत नहीं मिला था. परिजन ने दोबारा चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।

इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गांव के 50 संदिग्धों से पूछताछ की. इनमें से कई लोगों के मेडिकल परीक्षण भी कराए गए. लेकिन कोई सबूत हांथ नहीं लगा. इस दौरान हर चौथे दिन मां और भाई-बहन को पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन हर बार वे बयान बदलते रहे. इसी वजह से पुलिस को घरवालों पर ही शक हो गया. जब सख्ती से पूछताछ करने मां ने वारदात कबूल ली.

Exit mobile version