Site icon SHABD SANCHI

MP News: मंत्री के बेटे ने की दंपति के साथ मारपीट!

MP News

MP News

शाहपुरा टीआई रघुनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. अभिज्ञान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा है. विवाद के बाद मंत्री भी थाने आ गए थे. दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. मीडिया द्वारा मंत्री से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल के बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने भोपाल के गुलमोहर इलाके में एक दंपति के साथ मारपीट की. घटना शाहपुरा इलाके में 30 मार्च को हुई. जब पीड़ित थाने पहुंचे तो अभिज्ञान ने पुलिसकर्मियों के साथ भी विवाद किया। रात लगभग 10:30 बजे राज्यमंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. जिन लोगों के साथ मारपीट की गई है, उनका देर रात मेडिकल कराया गया. अभी मामले की जांच की जा रही है.

शाहपुरा टीआई रघुनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. अभिज्ञान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा है. विवाद के बाद मंत्री भी थाने आ गए थे. दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. मीडिया द्वारा मंत्री से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

शाहपुरा पुलिस के अनुसार राज्यमंत्री पटेल का बेटा अभिज्ञान त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था. ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी गाडी रुकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उसका विवाद हो गया. अभिज्ञान और उसके साथियों ने विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह देख वहां रोड पर मौजूद एक रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे. इस पर अभिज्ञान और उसके साथी मार्टिन की पत्नी के मारपीट करने लगे. इसमें होटल संचालक के सिर पर भी चोटें आई हैं.

जब मार्टिन मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसके पीछे-पीछे अभिज्ञान भी थाने जा पहुंचा। थाने में उसने फिर विवाद करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह स्टाफ से ही उलझ गया. झगड़े में अभिज्ञान को भी चोंट आई है.

मंत्री ने लगाए पुलिस पर आरोप

पुलिसकर्मियों ने अभिज्ञान और उसके दोस्तों के साथ सख्ती करते हुए फटकार लगा दी. इस बात की जानकारी जब मंत्री जी को लगी तो वो भी अपने समर्थकों के साथ बेटे के पक्ष में थाने जा पहुंचे। नाराज मंत्री ने आला अधिकारियों से पुलिस के रवैये की शिकायत की. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मंत्री समर्थकों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने अभिज्ञान और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की है.

पीड़िता ने बताया कि मंत्री के बेटे ने रॉड मारी

रात लगभग 1:25 बजे मामले में पहली FIR आलिशा ( मार्टिन की पत्नी ) की शिकायत पर हुई. रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी ने बताया कि 30 मार्च की रात 8:00 बजे की बात है. मैं अपने रेस्टोरेंट में थी. मैंने देखा कि कुछ लोग एक लड़के की पिटाई कर रहे हैं. मैंने पूछा कि क्यों मार मार रहे हो? उन लड़कों ने मुझे गाली दी और मेरे साथ मारपीट की. एक लड़का कहने लगा- मैं मंत्री का बेटा हूं. अभिज्ञान पटेल नाम है मेरा, तू मेरा क्या बिगाड़ लेगी। तेरा रेस्टोरेंट तोड़ देंगे। तुझे भी गायब कर देंगे। उसने मेरे सिर पर रॉड मारी जिससे मेरा चश्मा टूट गया.

मेरे पति जब बचाने आए तो उसने और उसके साथियों ने मेरे पति के सिर पर गमला और रॉड मार दी. हमें बचाने के लिए रेस्टोरेंट के कर्मचारी सीताराम आए तो लड़कों ने उन्हें भी मारा। इसके बाद हम थाने आए. हमारे पीछे वो लोग भी आ गए. सभी लड़के धमकी देने लगे. वो कह रहे थे कि हम देख लेंगे, कैसे रेस्टोरेंट चलाती हो.

Exit mobile version