Minister Prahlad Patel got angry in the meeting: बैठक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंत्री अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में मंत्री यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि फॉर्मेलिटी कर रहे हो कि मजाक कर रहे हो. बतादें कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार 31 जुलाई से इंदौर प्रवास पर हैं.
Minister Prahlad Patel got angry in the meeting: मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने 1 अगस्त को इंदौर में क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक ली. जिसमें वह अधिकारयों पर बैठक में नाराज हो गए. बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्या मजाक बना रखा है, हब भी भारत सरकार से आए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह ठीक नहीं है.
बैठक मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फॉर्मेलिटी कर रहे हो कि मजाक कर रहे हो. बतादें कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार 31 जुलाई से इंदौर प्रवास पर हैं. बुधवार को भी उन्होंने पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रशिक्षण के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निर्देश दिए थे.
Minister Prahlad Patel got angry in the meeting: बुधवार को मंत्री राऊ स्थित पंचायत सचिव प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे थे. जहां उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं में कमियां पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. पटेल ने केंद्र में अत्याधुनिक सुविधा नहीं होने, प्रशिक्षण कमरों में सीलन और परिसर में अस्वच्छता होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर उपस्थित केंद्र की प्रभारी उपायुक्त विकास यशोधरा कनेश को व्यवस्थाओं को जल्द ही सुधारने के लिए कहा था.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने जातिगत जानगणना पर रखे अपने विचार
इसके बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने संसद में चल रहे जातिगत जनगणना पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. मंत्री ने कहा कि जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वे जाति आधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखती हैं. जातिगत जनगणना की बात भी उन्होंने ही की है. जब संविधान इसकी इजाजत नहीं देता, तो देखने के लिए कुछ और करने के लिए कुछ और है. जातिगत जनगणना की बात करने और जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चलाने वाले लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।