Site icon SHABD SANCHI

MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 30 साल बाद देश में गृहयुद्ध की स्थिति

vijaywargiy

vijaywargiy

Big statement of Minister Kailash Vijayvargiya: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 30 साल बाद देश में गृहयुद्ध की स्थिति दरअसल सामाजिक समरसता कार्यक्रम में विजयवर्गीय हिंदू समाज और त्योहारों की चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द कैसे मजबूत हो इसके लिए हमें काम करना चाहिए। होली, दिवाली, रक्षाबंधन, परशुराम, महाराणा प्रताप हम सबके हैं. महाराणा प्रताप ने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों के सामने संघर्ष किया। देश के त्योहार सभी धर्म के त्योहार हैं, हमें हमारी सोच बदलना होगा।

Big statement of Minister Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश में विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार, 18 अगस्त को इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कुछ दिन पहले एक मिलिट्री के रिटायर ऑफिसर के साथ बैठा था, उन्होंने कहा कि 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध प्रारंभ हो जाएगा। जिस प्रकार से हमारे देश को डेमोग्राफी बदल रही है उस पर हमें विचार करना चाहिए।

हिंदू शब्द कैसे मजबूत हो इसके लिए हमें काम करना चाहिए। होली, दिवाली, रक्षाबंधन, परशुराम, महाराणा प्रताप हम सबके हैं. महाराणा प्रताप ने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों के सामने संघर्ष किया। देश के त्योहार सभी धर्म के त्योहार हैं, हमें हमारी सोच बदलना होगा। दरअसल सामाजिक समरसता कार्यक्रम में विजयवर्गीय हिंदू समाज और त्योहारों की चर्चा कर रहे थे.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अंग्रेजों में एक ही काम किया है फूट डालो और राज करो. अंग्रेज चले गए लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और फूट और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं. वो भी सिर्फ कुर्सी के लिए, उनको कुर्सी चाहिए। आज के समय में कुछ लोग समाज को जाति के आधार पर बांट रहे हैं. देश ताकतवर बने इसके लिए समाज को ताकतवर बनना जरुरी है. समाज ताकतवर बने इसके लिए जातिवाद के बंधन से मुक्त होना पड़ेगा।

Exit mobile version