Site icon SHABD SANCHI

रीवा में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री के ससुर को दी श्रद्धांजलि

Rewa

Rewa

Minister in-charge in Rewa Prahlad Patel paid tribute to the Chief Minister’s father-in-law: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव के निधन के बाद रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को उनके संजय नगर स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने पुष्प अर्पण कर स्व. यादव को नमन किया। बतादें कि प्रहलाद पटेल, जो ग्रामीण विकास विभाग और श्रम मंत्रालय के मंत्री भी हैं, एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे थे।

वे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के ससुराल जाकर स्व. ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने कहा, “ब्रह्मानंद जी विचार परिवार की लंबी यात्रा के प्रतीक थे। इतने लंबे समय तक इस रास्ते पर चलना आसान नहीं है। उनका जीवन अनुकरणीय, यशपूर्ण और सार्थक रहा।”

Exit mobile version