भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के लोकायुक्त और ईओडब्लू कार्यालय जाने को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहां कि उमंग सिंघार ने मेरा टेंडर लिया है। जब मेरा टेंडर लिया है तो उन्हें हर जगह जाना ही पड़ेगा। मैने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ का नोटिस दिया। जिससे वे अब बखौलाए हुए है। मंत्री राजपूत ने उमंग सिंघार पर आरोप लगाते हुए कहां कि उनका चाल चरित्र चेहरा सब जानते हैं। उमंग सिंघार 2 करोड़ की डिफेंडर गाड़ी से घूमते हैं, यह गाड़ी उन्हें किसने दी है। मंत्री राजपूत यही तक नही रूके और उन्होने कहां कि उमंग सिंघार पर भ्रष्टाचार के तामम आरोप हैं, हालाकि किस नेता ने उमंग सिंघार को गोविंद सिंह राजपूत का टेंडर दिया है। इस सवाल के जवाब से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बचते नजर आये।
करोड़ो का है घोटाला
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने परिवहन विभाग में 5000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त और ईओडब्लू में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत करने के साथ ही दस्तावेज सौपे है। उन्होने आरोप लगाए है कि परिवहन मंत्री ने आकूत सम्पत्ति आर्जित किए है। वे अपनी पत्नी, बच्चों एवं रिश्तेदारों के नाम से जमकर सम्पत्ति बनाए है। इसकी जांच की जाए।
ऐसे मामला आया था सामने
बता दें कि परिवहन विभाग का पुलिस कर्मी सौरभ शर्मा के यहां से करोड़ों रूपए एवं सोना मिला था। जिसके बाद से कांग्रेस इस मामले में लगातार सरकार एवं सरकार के परिवहन मंत्री के खिलाफ मुखर है। उनका कहना है कि सौरभ शर्मा एक छोटी मछली है, जबकि इस 5000 करोड़ के घोटाले का बहुत बड़ा नेटवर्क है।