सिंगरौली। बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एमपी के सिंगरौली में मंत्री-सांसद का घेराव करके उनसे सार्थक जबाब की मांग करती रही। जानकारी के तहत यह मामला सिंगरौली जिले की चितरंगी क्षेत्र की ग्राम पंचायत झोखो से सामने आ रहा है। यहां आत्मनिर्भर यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह और सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के समक्ष विरोध किया।
मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर बिफरी महिलाएं
मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर बिफरी महिलाओं ने न सिर्फ आक्रोश व्यक्त किया बल्कि जमकर नारेबाजी भी किया। उनका कहना था कि झोखो पंचायत एक आदिवासी क्षेत्र है, लेकिन यहां बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं दशकों से उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें केवल कोरे आश्वासन मिलते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
जनप्रतिनिधियों में नही रूचि
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के सरपंच और सचिव विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं लेते। उनका यह भी कहना था कि स्थानीय भाजपा नेताओं के संरक्षण में क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। दरअसल आत्मनिर्भर यात्रा सीधी सिंगरौली जिले में निकाली जा रही है। उसी के तहत यह यात्रा सिंगरौली जिले के चितरंगी झोखो पंचायत पहुची थी, हांलाकि प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं अन्य लोग जब तक मुखर हुए तब तक मंत्री-सांसद एवं अधिकारी वहां से निकल गए और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग आक्रोष व्यक्त करते रहे।
