Site icon SHABD SANCHI

MP News: ग्वालियर में खनन माफिया ने SDM और उनकी टीम पर किया हमला

gwalior news

gwalior news

MP News: घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की टीम ने बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान माफिया ने न केवल एसडीएम के गनमैन के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि अपने साथियों की मदद से गिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

Gwalior News: मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों को भी छोड़ते हैं। ग्वालियर से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खनन माफिया ने एसडीएम और उनकी टीम पर ही हमला कर दिया और मौके से ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की टीम ने बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान माफिया ने न केवल एसडीएम के गनमैन के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि अपने साथियों की मदद से गिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी एसडीएम के गनमैन के साथ अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में आरोपियों ने डबका गांव में जाकर ट्रॉली खाली कर दी। मामले में हस्तिनापुर पुलिस ने भोगीपुरा निवासी कल्ली सिंह गुर्जर, एदल सिंह गुर्जर और डबका निवासी हरी सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व खनिज अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि हरी सिंह ने अपनी बोलेरो से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को भागने में मदद की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version