Super Specialty Hospital Rewa में मिनिमल इनवेसिव हार्ट सर्जरी, 1 इंच के कट से रचा नया कीर्तिमान

Super Specialty Hospital

Minimal invasive heart surgery or record at Rewa’s Super Specialty Hospital: रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां पहली बार मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी की गई, जिसमें पारंपरिक ओपन हार्ट सर्जरी की बजाय मात्र 1 इंच का कट लगाकर सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी अब तक केवल दिल्ली, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों में ही संभव थी।

इसे भी पढ़ें : SGMH रीवा में सिक्योरिटी गार्ड पर हमले के मामले में तीन वार्ड बॉय निलंबित, जानिए क्या था विवाद

डॉ. इमरान मंसूरी ने बताया कि यह रीवा में अपनी तरह की पहली सर्जरी थी, जिसमें एक युवा महिला मरीज के हार्ट वाल्व को साइड से छोटा चीरा लगाकर रिप्लेस किया गया। मरीज को सांस फूलने, कमजोरी और पैरों में सूजन की शिकायत थी, जिसे हार्ट फेलियर की स्थिति के रूप में जांच में पाया गया। इस जटिल ऑपरेशन में लगभग 5 घंटे लगे।

इस प्रक्रिया में डॉ. इमरान मंसूरी, भोपाल से आए डॉ. मुनीर अहमद खान, डॉ. पूजा दास, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. रवि प्रताप और नर्सिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही।डॉ. मंसूरी के अनुसार, इस सर्जरी से मरीज को तेज रिकवरी, कम इंफेक्शन का खतरा और कॉस्मेटिक लाभ मिलता है, क्योंकि सामने कोई बड़ा चीरा या टांके नहीं रहते। यह खासकर महिला मरीजों के लिए फायदेमंद है। पिछले ढाई महीनों में अस्पताल में 18 ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन यह मिनिमल इनवेसिव सर्जरी रीवा में पहली थी।संसाधनों की कमी के बावजूद उपलब्ध उपकरणों से यह सर्जरी सफल रही।

डॉ. मंसूरी ने बताया कि विशेष उपकरण उपलब्ध होने पर ऐसी सर्जरी और आसानी से की जा सकती हैं, और भविष्य में बाईपास सर्जरी भी छोटे चीरे से संभव होगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने चिकित्सकों की टीम को बधाई दी और जल्द ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यह उपलब्धि रीवा के मरीजों को अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत को कम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *