Site icon SHABD SANCHI

Mini Bansagar project की नहर डगडैया गांव के पास फूटी, घरों में घुसा पानी, विभाग रहा बेखबर

Mini Bansagar project canal bursts

Mini Bansagar project canal bursts

Mini Bansagar project canal bursts: रीवा जिले में मिनी बाणसागर परियोजना के तहत बनाई गई नहर जवा क्षेत्र के पास डगडैया गांव में फूट गई। जिससे गांव के भीतर नहर का पानी घुस गया। पानी इतना तेज था कि खेतों के साथ ही ग्रामीणों के घरों के अंदर तक पहुंच गया। अचानक गांव में इतना ज्यादा पानी देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पहले तो लोगों ने खुद की सामग्री बचाने की कोशिश की। इसके बाद यह जानने का प्रयास किया कि आखिर इतना तेज गति से पानी कहां से आ रहा है। जब जाकर देखा तो नहर टूटी हुई थी और उसका पानी गांव की ओर पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़ें : Super Specialty Rewa की कैथ लैब खराब, बिना इलाज दिल के मरीजों को दी जा रही छुट्टी, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा विभागीय अमला
नहर फूटने की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ ही जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को भी दी। लेकिन नहर फूटने के दूसरे दिन तक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश भी है। इसके साथ ही पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों को भी घटना से अवगत कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के कच्चे मकान थे उनको नुकसान पहुंचा है। क्योंकि अभी बारिश का भी मौसम शुरू नहीं हुआ है, ऐसे में गांव में बारिश को लेकर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। तेज बहाव में अचानक से पानी गांव में घुसने की वजह से नुकसान हुआ है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version